बिसुदनी बांध की दाई नहर एवं बाई नहर की पर साफ सफाई कार्य का नरेगा का सावर पंचायत समिति के विकास अधिकारी चिरंजी लाल वर्मा ने किया निरीक्षण
कुशायता,25 अक्टूबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल/ हंसराज खारोल)
राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत चल नरेगा कार्य शुकवार को बिसुदनी बांध के दाई मुख्य नहर एवं बिसुदनी बांध के बाई नहर पर चल रही नरेगा कार्य साफ सफाई कार्य का सावर पंचायत समिति के विकास अधिकारी चिंरजी लाल वर्मा ने पहुंचकर चल रही नरेगा कार्य का साफ सफाई का औचक निरीक्षण किया गया है|
सावर पंचायत समिति के विकास अधिकारी चिरंजी लाल वर्मा ने निरीक्षण के दोरान बिसुदनी बांध की दाई मुख्य नहर पर साफ सफाई नरेगा कार्य मे 20 से 17 नरेगा श्रमिक मोके पाया गया है और तीन नरेगा श्रमिक अनुपस्थिति पाए गए| बिसुदनी बांध की बाई नहर पर नरेगा कार्य साफ सफाई मे 26 में से 23 नरेगा श्रमिक मोके पाए और 3 नरेगा श्रमिक अनुपस्थिति पाए गए। मोके पर मेडिकल किट छाया पानी आदि मोजूद थी| सावर पंचायत समिति के विकास अधिकारी चिरंजी लाल वर्मा ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के कनिष्ठ सहायक देवेंद्र वर्मा आदि मोजूद थे|