कुशायता मे आयुर्वेद विभाग द्वारा लोगों को पिलाया काढा
कुशायता, 24 अक्टूबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल हंसराज खारोल) ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय के आयुष्मान आरोग्य मंदिर ( आयुष) आरोग्य परमं धनम् राजकीय आयुर्वेदिक ओषधालय केन्द्र कुशायता मे गुरुवार को आयुर्वेद विभाग द्वारा 110 लोगों को काढा पिलाया गया है| राजकीय आयुर्वेद औषधालय केन्द्र कुशायता के चिकित्साधिकारी डां, गजानंद मारवाल कपाउडर हंसराज मीणा आदि मोजूद थे|