केकडी से सावर आने वाली बिसलपुर की मुख्य पाइपलाइन से 12 अवैध नल कनेक्शन पर कार्यवाही, कनेक्शन काटे
कुशायता, 22 अक्टूबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल/हंसराज खारोल) केकडी से सावर आने वाली बीसलपुर मुख्य पाइपलाइन से मंगलवार को 12 अवैध नल कनेक्शन काटे गए।
इन्होंने बताया : जलदाय विभाग के सहायक अभियंता योगेश कटारिया एवं जल दायक विभाग के कनिष्ठ अभियंता दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर मंगलवार को केकडी से सावर आने वाली मुख्य बीसलपुर पाइपलाइन से 12 अवैध नल कनेक्शन काटे गए ओर जलदाय विभाग की टीम ने मंगलवार को सुबह केकडी से सावर आने वाली मुख्य पाइपलाइन से हो रहे अवैध कनेक्शन को जलदाय विभाग की टीम द्वारा एवं पुलिस मय जाप्ता के यह कार्यवाही की गई। उनको नोटिस देकर आगे से पानी की चोरी नही करने के लिए पाबंद किया गया।
ये थे मौजूद: जलदाय विभाग के सहायक अभियंता योगेश कटारिया कनिष्ठ अभियंता दीपक कुमार शर्मा, ठेकेदार राजेश वैष्णव,जलदाय विभाग के टीम के कंपनी के सुपरवाइजर नवीन कुमार शर्मा नोरत कुमार साहू ,दीपक कुमार साहू रामदेव माली चिरंजीलाल मीणा पुलिसकर्मी केदार मीणा, रामजी लाल जाट आदि मोजूद थे|