अतिरिक्त जिला कलक्टर के औचक निरीक्षण के दौरान उप स्वास्थ्य केंद्र एवं ग्राम पंचायत कार्यालय पर मिला तालाअनुपस्थित कार्मिकों पर सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश
केकड़ी, 21 अक्टूबर(केकड़ी पत्रिकान्यूज़ पोर्टल)अतिरिक्त जिला कलक्टर चन्द्रशेखर भंडारी सोमवार को क्षेत्र के दौरे पर रहे । इस दौरान उन्होंने विभिन्न राजकीय कार्यालयों का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम पंचायत नायकी के उप स्वास्थ्य केंद्र एवं ग्राम पंचायत कार्यालय का भी औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत कार्यालय एवं उप स्वास्थ्य केंद्र पर ताले लटके मिले।
अतिरिक्त जिला कलक्टर चन्द्रशेखर भंडारी ने राजकीय कार्य में लापरवाही बरतने पर संबंधित के विरुद्ध नाराजगी जताते हुए नियमानुसार सख्त कार्रवाई करने को निर्देशित किया।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने केंद्र पर अनुपस्थित कार्मिकों को जवाब तलब किया है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने जन स्वास्थ्य एवं जनहित से जुड़े उप स्वास्थ्य केंद्र एवं ग्राम पंचायत कार्यालय पर ताला लगे रहने के मामले को गंभीरता से लिया है और ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं ब्लाक विकास अधिकारी को इस संबंध में जबाब देने को कहा गया है।