केशव विद्यापीठ कॉलेज में ‘उमंग 2024’ फ्रेशर पार्टी का आयोजन: सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और मॉडलिंग से छात्रों का किया गया स्वागत”

0

केकड़ी 19 अक्टूबर(केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल/ललित नामा) कस्बे के अजमेर रोड स्थित केशव विद्यापीठ कॉलेज केकड़ी में शनिवार को’उमंग’ 2024 फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया ।जिसमें कॉलेज में प्रवेश लेने वाली नई छात्र- छात्रों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर छात्रों ने कई प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत के साथ ही मॉडलिंग का कार्यक्रम भी आयोजित हुआ जिसमें केशव विद्यापीठ कॉलेज की छात्राओं का सम्मानित भी किया गया।

कार्यक्रम में ज्योति, पलक एंड पार्टी ने गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि संस्था के जेपी वैष्णव एवं प्राचार्य मोनू शर्मा ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया। संस्था के विष्णु प्रसाद ने समस्त छात्र छात्रों का मार्गदर्शन किया और छात्र जीवन में अनुशासन का महत्व बताया। प्राचार्य मोनू शर्मा ने कहा कि अपने छात्र जीवन में अनुभव साझा कर छात्र-छात्राओं को कठिन परिश्रम के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान कॉलेज में अत्यंत छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। जिन छात्रों ने प्रथम वर्ष में कॉलेज में प्रवेश लिया उनका स्वागत किया गया।

कार्यक्रम के दौरान मोबाइल के दुष्प्रभाव को लेकर गौरव मनीष वंश और पार्टी ने ड्रामा प्रोग्राम प्रस्तुत किया ।जिसे उपस्थित छात्र-छात्राओं ने खूब सराहा। संस्था सचिव जयप्रकाश ने बताया कि केशव विद्यापीठ कॉलेज में आयोजित फ्रेशर पार्टी में मिस्टर फ्रेशर प्रताप सिंह शेखावत एवं मिस फ्रेशर स्नेहा वैष्णव चुने गए। कार्यक्रम की शुरुआत

गणेश वंदना – स्वागत नृत्य ज्योति पलक द्वारा की गई।, मरुरंग नृत्य स्नेहा वैष्णव,तेरे मस्त-मस्त दो नैन दिव्या राजावत,नैना रा लोभी नृत्य दीपमाला, पैरोडी पलक, पैरोडी नृत्य अन्जू,भूपेन्द्र सिंह नायक,विष्णु, पैरोडी नृत्य सुमन धाकड़,पैरोडी नृत्य,पैरोडी नृत्य नीलू मीना,ब्लू आई नृत्य रीना स्नेहा,कार्तिक वैष्णव,नैनों ने बांधी कैसी डोर नृत्य चंचल, पैरोडी – सुमन धाकड़ ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में रंगारंग प्रस्तुति दी। इस दौरान सर्वश्रेष्ठ छात्रा के रूप में विष्णु ,कोमल सैनी व श्रेष्ठ छात्रा विकास शर्मा लक्क़ी सिंह, पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम राकेश पांचाल, खेलकूद प्रतियोगिता में दशरथ जांगिड़ सहित प्रतिभावान छात्रों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।इस मौकें पर मुकेश धाकड़, शिवराज कुमावत,यु एस , विशाल सेन, मुकेश कुमार कुमावत, सौरभ मेघवंशी ,विष्णु वैष्णव ,मोनिया मेम, महादेव माली, शिवजी सहित महाविद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page