जिला कलक्टर ने ग्राम पंचायत बाजटा में की जनसुनवाई , ग्रामीणों के सुने अभाव अभियोगअधिकारियों को दिए परिवेदनाओं के निस्तारण के निर्देश
केकड़ी, 18 अक्टूबर(केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) ग्राम पंचायत बाजटा में शुक्रवार को जनसुनवाई आयोजित कर जिला कलक्टर श्वेता चौहान ने आमजन की समस्याएं सुनकर अधिकारियों को समस्या निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी राज्य सरकार की मंशा के अनुसार परिवेदनाओं का निराकरण करें।
जनसुनवाई के दौरान 18 से अधिक प्रकरण प्राप्त हुए।
ग्राम बाजटा में आयोजित जनसुनवाई में ग्रामीणों द्वारा बिजली कटौती , पेयजल आपूर्ति के लिए पाइपलाइन सही करवाने, ढाणियों में पेयजल कनेक्शन करवाने, क्षतिग्रस्त सड़क बनवाने, बीपीएल राशन कार्ड में नाम जुड़वाने , अतिक्रमण हटवाने , रास्ता दिलवाने , सामाजिक सुरक्षा पेंशन और वृद्धावस्था पेंशन का लाभ देने, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ दिलवाने, सहित अन्य प्रकरण दिए गए।
जिला कलक्टर ने मौके पर ही संबंधित विभागों के अधिकारियों को बुलाकर इन प्रकरणों की जांच कर ग्रामीणों की समस्याओं के जल्द समाधान करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि जनसुनवाई में प्राप्त होने वाले सभी प्रकरणों में गुणवत्तापूर्ण कार्रवाई करते हुए आमजन को राहत दिलवाना सुनिश्चित किया जाए। वंचित पात्र को पेंशन का लाभ देने के लिए नियमानुसार कार्रवाई की जाए। अधिकारी और कर्मचारी सरकार की मंशा के अनुसार आमजन को योजनाओं का लाभ दिलवाने के साथ-साथ उनकी परिवेदनाओं का निस्तारण कर उन्हें राहत पहुंचाना सुनिश्चित करें।
जनसुनवाई में एसीईओ त्रिलोक राम दहिया , उपखंड अधिकारी सुभाष चंद्र हेमानी, तहसीलदार भगवती प्रसाद , सरपंच गीता देवी ,पूर्व सरपंच राजवीर हावा , ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी, सहित जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, कार्मिक एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।