जिला कलक्टर ने की राइजिंग राजस्थान सम्मिट की पूर्व तैयारिओं की समीक्षा l,निवेश को प्रोत्साहन देने के लिए निवेशकों के साथ किये गए एमओयू की ली प्रगति रिपोर्ट
केकड़ी , 18 अक्टूबर (केकड़ी पत्रिकान्यूज़ पोर्टल) राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार जिले में अधिक से अधिक निवेश को प्रोत्साहन देने के लिए शुक्रवार को जिला कलक्टर श्वेता चौहान की अध्यक्षता में राइजिंग राजस्थान सम्मिट की पूर्व तैयारिओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई|
जिला कलक्टर ने बताया कि आगामी दिनों में राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टर सम्मिट का जिला स्तरीय कार्यक्रम 28 अक्टूबर 2024 को कटारिया ग्रीन में आयोजित किया जाना प्रस्तावित है | इस संबंध में नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है और जमीनी स्तर पर मॉनिटरिंग के लिए यह बैठक आयोजित की गई| इस सम्बन्ध में उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक एवं रीको के अधिकारियों के विस्तृत चर्च की गई| विभिन्न विभागों को निवेशकों के साथ एमओयू करवाने हेतु लक्ष्य आवंटित किये गए। जिससे जिले में अधिक से अधिक निवेश आकर्षित किये जा सकें| केकड़ी में निवेश की वर्तमान स्थिति और क्षमता के अनुरूप प्रगति संतोषजनक दिखाई दे रही है| जिले में अब तक लगभग 500 करोड़ से अधिक के सहमति पत्र निवेशकों से प्राप्त हो चुके हैं| इससे अधिक निवेश को आकर्षित करने के लिए अभी भी लगातार प्रयास जारी रहेंगे|
बैठक में लघु उद्योग भारती एवं अन्य स्थानीय उद्योग संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया ।
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम की जिले में सफलता सुनिश्चित करने के लिए जिले में निवासरत निवेशकों, उद्योगपतियों, औद्योगिक संगठनों और केकड़ी के जो प्रवासी उद्योगपति व निवेशक हैं से सम्पर्क स्थापित करने और उन्हें भी इस मुहीम से जोड़ने के लिए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया| साथ ही ये एमओयू जमीनी स्तर पर वास्तविकता में आकार लें और वो उद्योग वास्तव में स्थापित हों इसके लिए हमारे सभी विभागों को इस तरह की मानसिकता के साथ कार्य करने के लिए कहा गया है कि हम वास्तव में इण्डस्ट्री का स्वागत कर सकें और जो भी उचित सहयोग है भविष्य में हम प्रदान कर सकें जिससे ये उद्योग यहाँ फलीभूत हो सकें क्यूंकि उद्योगों से इकॉनमी आगे बढ़ती और रोजगार भी सृजित होते हैं|
कार्यक्रम में की सफल क्रियान्विति के लिए जिला कलक्टर ने होर्डिंग्स, पम्पलेट, डिजिटल स्क्रीन, पीपीटी, वीडियो फिल्म संबंधी कार्य के लिए रीको , जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक को निर्देश दिये। वहीं सफाई व्यवस्था के लिए नगर परिषद के अधिकारिओं को निर्देशित किया|
जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक कुलदीप बरसर ने जिला कलक्टर को अवगत कराया कि राज्य सरकार की मंशानुरूप कार्यक्रम की जिले में सफलता सुनिश्चित करने के लिए इन्वेस्टर्स, उद्योग संघ, व्यापार मंडल, एसोसिएशन के प्रतिनिधियों एवं सदस्यों के साथ निरन्तर सम्पर्क कर प्रोत्साहित किया जा रहा है| उन्होंने आश्वस्त किया कि माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा एवं जिला कलेक्टर द्वारा दिए गए समस्त निर्देशों की अक्षरशः पालना सुनिश्चित कर राज्य सरकार के इस महत्वकांक्षी कार्यक्रम को प्रतिबद्धता के साथ सफल बनाने की दिशा में कार्य निरन्तर जारी रहेगा|
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर चंद्रशेखर भंडारी, सहायक वाणिज्य कर अधिकारी भगवान सिंह, सहायक खनिज अधिकारी संजय शर्मा, सहायक अभियंता विक्रम जोरवाल , कृषि मंडी सचिव उमेश चंद्र शर्मा, रीको के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक , उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सीमा नर्वानिया सहित अन्य अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।