राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन,राजस्व प्रकरणों का निस्तारण समयबद्ध तरीके से किया जाए – जिला कलक्टर
केकड़ी, 16 अक्टूबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) राजस्व कार्यों को प्राथमिकता देते हुए निर्धारित लक्ष्यों को समयबद्ध तरीके से राजस्व अधिकारी पूरा करें, ताकि लोगों को अपने राजस्व से संबंधित मामलों में त्वरित न्याय मिल सके। जिला कलक्टर श्रीमती श्वेता चौहान ने यह बात बुधवार को पंचायत समिति केकड़ी सभागार में समस्त राजस्व अधिकारियों से राजस्व समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही।
बैठक में जिला कलक्टर श्रीमती चौहान ने राजस्व न्यायालय में लम्बित प्रकरणों, नामान्तरण, सीमाज्ञान, पत्थरगढ़ी के लम्बित प्रकरणों पर समीक्षा, रास्ते के प्रकरण, नवीन राजस्व ग्रामों, मासिक मानचित्र में निस्तारित एवं लम्बित रहे प्रकरणों तथा गैर खातेदारी से खातेदारी के समस्त लम्बित प्रकरणों, ऑनलाईन भूमि सम्परिवर्तन के लम्बित प्रकरणों के सम्बन्ध में, राजस्व वसूली के प्रकरणों पर समीक्षा की एवं सभी तहसीलदारों को लंबित मुद्दों के निराकरण के लिए निर्देशित किया।
जिला कलक्टर ने उपस्थित सभी राजस्व अधिकारियों को राजस्व कार्यों में कसावट लाते हुए लक्ष्य और कार्ययोजना बनाकर लंबित प्रकरणों का तेजी से निराकरण करने के निर्देश दिए। राजस्व अधिकारियों को ई फाईल मूवमेंट में सुधार करने , समय-सीमा के बाहर के प्रकरणों का प्राथमिकता के साथ और तेजी से निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोई भी प्रकरण अनावश्यक समय-सीमा से बाहर न हो सभी राजस्व अधिकारी इस बात का विशेष ध्यान रखें तथा सभी प्रकरणों को ऑनलाईन पोर्टल पर दर्ज करना सुनिश्चित करें। सम्पर्क एवं टाईमलाईन प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण करने के निर्देश दिए गए । रात्रि चौपाल एवं जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए।
ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की नियमित साप्ताहिक समीक्षा बैठक लेने को निर्देशित किया। उन्होंने ब्लॉक स्तर से राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट में व्यवसायियों को जिला स्तरीय कार्यक्रम में भाग लेने एवं निवेश के लिए प्रोत्साहित करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक में जिला कलक्टर ने जिले की राजस्व वसूली एवं गिरदावरी की समीक्षा कर राजस्व अधिकारियो को प्रभावी दिशा निर्देश प्रदान किए |
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री चंद्रशेखर भंडारी, केकड़ी उपखंड अधिकारी श्री सुभाष चंद्र हेमानी, सरवाड़ उपखंड अधिकारी श्री गुरु प्रसाद तंवर, भिनाय उपखंड अधिकारी श्री सुनील कुमार , टोडारायसिंह उपखंड अधिकारी सहित ज़िले के समस्त तहसीलदार, नायब तहसीलदार , तथा गिरदावर मौजूद रहे।