अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने किया विद्यालयो का ओचक निरीक्षण,दिए आवश्यक दिशा निर्देश

0

कुशायता,16 अक्टूबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल/हंसराज खारोल) ग्राम पंचायत कुशायता के गाँव बिसुदनी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजकीय प्राथमिक विद्यालय उमेदपुरा, राजकीय प्राथमिक विद्यालय सुरजपुरा, ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के क्षेत्र के गाँव चिकलिया के राजकीय प्राथमिक विद्यालय चिकलिया स्कूल का बुधवार को अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नेमीचन्द खटीक ने विद्यालय पहुचंकर किया ओचक निरीक्षण किया।

  • दिए आवश्यक दिशा निर्देश

निरीक्षण के दौरान विद्यालय परिसर में मिशन स्टार्ट, कार्य पुस्तिका ,पोषाहार,कक्षा 5 , टेक साफ सफाई ,अध्यापक उपस्थित रजिस्टर, शाला सम्बलन,नवीन विघालय भवन का अवलोकन, विघालय परिसर की साफ सफाई का अवलोकन किया गया है, साइन्टा लेब व कंप्यूटर लेब का अवलोकन, सेनेटी नेपकिन, छात्र उपस्थित,एस,एम सी,एस,डी,एम,सी, गठन रजिस्टर अवलोकन,प्रखर राजस्थान, इडियन पिसोड चालू रखने के लिए प्रधानाध्यापक को, आवश्यक निर्देश दिए।

  • संस्था के रिकॉर्ड जांच खामियां दूर करने के दिए निर्देश

अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नेमीचन्द खटीक ने बच्चों के साथ बैठकर मिड डे मील का स्वाद चखा भोजन गुणवत्ता के बारे में प्रभारी को एवं संस्था प्रधान को निर्देशित दिए गए । मिड डे मील की कच्ची सामग्री एवं साफ सफाई व्यवस्था विद्यालय की उपस्थिति पंजिका निरीक्षण किया गया ।जिसके तहत एम डी एम,सेनेटरी नैपकिन, स्टार्ट मिशन, अध्यापक दैनिक डायरी उपस्थित रिजल्ट रजिस्टर और आरके एसएमबी की परीक्षा संबंधी संपूर्ण रिकॉर्ड का निरीक्षण किया गया और कार्मियों को खामियों को सुधारने के लिए निर्दश दिए|

  • ये रहे मोजूद

राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय बिसुदनी स्कूल के उप प्रधानाचार्य महावीर प्रसाद मीणा, व्याख्याता ओमप्रकाश मीणा, घनश्याम कुमावत, रामदयाल कुर्मी, वरिष्ठ अध्यापक धर्मेंद्र मलावत ,जय सिंह मीणा अध्यापक भवानी शंकर मीणा, सुनील कुमार मीणा, राकेश गुर्जर, विनोद रेगर, वरिष्ठ सहायक करण सिंह शक्तावत, अध्यापिका सुनीता देवी मीणा, रुकमणी देवी मीणा, शंभू कुमारी गुर्जर।

राजकीय प्राथमिक विद्यालय उमेदपुरा स्कूल के प्रधानाध्यापक देवराज गुर्जर राजकीय प्राथमिक विद्यालय सूरजपुरा के प्रधानाध्यापक हरलाल गुर्जर,अध्यापक रामस्वरूप कुमावत, राजकीय प्राथमिक विद्यालय चिकलिया के प्रधानाध्यापक भूराराम रेगर, गाड़ी ड्राइवर हरि ओम मेघवंशी, निवासी बिसुदनी ,हंसराज खारोल कुशायता पत्रकार आदि मोजूद थे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page