राजकीय महाविद्यालय केकड़ी में डॉ. अब्दुल कलाम की जयंती को विश्व विद्यार्थी दिवस के रूप में मनाया गया।
केकड़ी 15 अक्टूबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज़) राजकीय महाविद्यालय केकड़ी में मंगलवार को पूर्व राष्ट्रपति और मिसाइलमैन डॉ. अब्दुल कलाम की जयंती को राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत विश्व विद्यार्थी दिवस के रूप में मनाया गया। अध्यक्षता डॉ. नीता चौहान ने की और कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण से हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ. जयंत जी ने डॉ. अब्दुल कलाम की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को बताया कि हमें अपना लक्ष्य स्थापित करके निरंतर उसे प्राप्त करने के लिए अथक प्रयास तथा मेहनत करनी चाहिए। असफलता यदि एक रास्ता रोकती है तो सफलता के अनेकों मार्ग भी खोलती है, असफलताओं से घबराना नहीं चाहिए अपितु उन्हें पार कर सफलता के पथ पर अग्रसर होना चाहिए।
अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए डॉ नीता चौहान ने बताया कि अब्दुल कलाम जी का जीवन युवाओं को प्रेरित करता है। उन्हें युवा शक्ति पर अथाह विश्वास था। इसलिए युवाओं को खुली आंखों से सपने देखने की बात कही। सादगी,सज्जनता,कार्य के प्रति समर्पण व निष्ठा, सतत कर्मशीलता यह कलाम जी के जीवन के वह पहलू थे जिनके कारण उन्हें हमेशा याद किया जाता है। अपने जीवन के अंतिम क्षण में भी वे व्याख्यान देते हुए दुनिया से अलविदा हुए।वे सर्वधर्म समभाव के समर्थक थे यही कारण है कि उन्हें जब राष्ट्रपति पद के लिए चुना गया तो सभी दलों की सहमति से चुने गए।
कार्यक्रम में विद्यार्थी दानिश अली तथा मीमांसा ने भी अब्दुल कलाम जी के जीवन पर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन ज्योति मीना ने तथा धन्यवाद ज्ञापन माया पारीक ने किया।