बिसुदनी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में 9 वे दिन भी जारी रहा आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम
कुशायता 15 अक्टूबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल /हंसराज खारोल) ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय के क्षेत्र के गाँव बिसुदनी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को भी आत्मरक्षा प्रशिक्षण जारी है|
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिसुदनी स्कूल के अध्यापिका शंभू कुमारी गुरजर ने बताया कि सोमवार 7 अक्टूबर से आत्मरक्षा प्रशिक्षण का दस दिवसीय कार्यक्रम का शुभारभ किया गया था जो कि 16 अक्टूबर बुधवार तक चलेगा को स्कूल के उप प्रधानाचार्य पी, ई, ई, ओ, महावीर प्रसाद मीणा कि बताया कि इस कार्यक्रम में 30 संभागीयो ने भाग लिया।
इस मौके पर व्याख्याता ओमप्रकाश मीणा, घनश्याम कुमावत, रामदयाल कुर्मी, वरिष्ठ अध्यापक धर्मेंद्र मालावत, जय सिंह मीणा, अध्यापक भवानी शंकर मीणा ,सुनील कुमार मीणा, राकेश गुर्जर,विनोद कुमार रेगर, वरिष्ठ सहायक करण सिंह शक्तावत,अध्यापिका सुनीता मीणा, रुक्मणी देवी मीणा, शंभू कुमारी गुर्जर आदि मोजूद थे|