कुशायता में पाबूजी महाराज जी की जोत निकाली
कुशायता, 15, अक्टूबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल हंसराज खारोल) सोमवार रात को ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय के राजोला तालाब की पाल पर पूजा आरती के साथ ही पाबुजी महाराज जी की जोत निकाले की शुरुआत हुई।
सम्पत खारोल कुशायता ने बताया कि सोमवार रात को पाबूजी महाराज जी की जोत ग्राम के प्रमुख मार्गो से होती ही खारोल मोहल्ला, नाथ मोहल्ला, राव मोहल्ला, जाट मोहल्ला, भील मोहल्ला, लोहार मोहल्ला, मीणा मोहल्ला, जैन मोहल्ला, खाती मोहल्ला, बलाई मोहल्ला, बैरवा मोहल्ला, होती हुई वापस पाबूजी महाराज जी के स्थान पर पहुची इस मौके पर सम्पत खारोल हेमराज मीणा, राजु खारोल, सतीश खारोल, सागर खारोल, सहित कई भक्त मोजूद थे।