एकलव्य एकेडमी का एक दिवसीय भ्रमण का हुआ आयोजन
केकड़ी 14 अक्टूबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज) निकटवर्ती ग्राम सरसडी में स्थित एकलव्य एकेडमी के नन्हे मुन्ने बच्चों का एक दिवसीय भ्रमण का आयोजन किया गया एकेडमी की निदेशक प्रियंका हिनोनिया ने हरी झंडी दिखाकर शैक्षिक भ्रमण के लिए कृष्ण गोपाल कालेड़ा औषधालय, बघेरा में ब्रह्माणी माता मंदिर, जैन मंदिर, वराह मंदिर के लिए बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
उन्होंने बताया कि इस भ्रमण में 100 छात्र-छात्राओं ने भ्रमण किया,इस अवसर पर पर विद्यालय स्टाफ अनिल कुमार वर्मा, आशा वर्मा,माया जाट, आयुषी नामा, अंजली शर्मा, सांवरिया लाल जाट, किशन लाल गुर्जर, रूपेंद्र सिंह, पार्वती बैरवा आदि मौजूद रहे।