गांव सोकिया का खेडा मे शारदीय नवरात्र अष्टमी पर नेजा निकाला
कुशायता, 11 अक्टूबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल/हंसराज खारोल) निकटवर्ती ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के क्षेत्र के गाँव सोकिया का खेडा मे शुक्रवार को शारदीय नवरात्र आशिवन शुल्क पक्ष अष्टमी पर शुकवार को सगस जी महाराज जी का नेजा निकाला गया है।
इस मोके सगस जी महाराज के मन्दिरों से गाजे बाजे व धूमधाम के साथ सगस जी महाराज का नेजा निकाला गया जिसके बिसुदनी बांध मे पहुचने पर उमडे श्रद्धालुओं ने नेजा को पवित्र सरोवर मे जल विहार कराया गया है।
इस दोरान गांव सोकिया का खेडा शारदीय नवरात्र अष्टमी पर बैण्ड बाजो व ढोल ढमाको की धूनो के बीच नेजा जल विहार के दर्शन करने के लिए महिला पुरूषों का सैलाब उमड़ गया है|
श्रद्धालुओं ने नेजा को विराजित अराध्य को तालाब में उत्साह व श्रध्दा के साथ स्नान कराया व आराती उतारी प्रसाद वितरण के बाद दुबारा नेजा गाजे बाजे के साथ अपने अपने मन्दिरों मे पहुचने पर समापन हुआ है| अंत में खीर का वितरण किया गया| नेजा मे कुशायता,गोरधा, लसाडिया,ठोठोडा,चिकलिया,पिपलाज, आमली,लोधा का झोपडा,चिकलिया,कीडवा का झोपडा,बिसुदनी,सुरजपुरा,देवपुरी, मुहल्ला, मगनपुरा,भीमपुरा सहित आस पास के गांवो के महिला एंव पुरुष पर मौजूद रहे।