पशुपालन विभाग में कॉल सेंटर की हुई शुरुआत, आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं के लिए टोल फ्री नंबर 1962 किए जारी
केकड़ी 09 अक्टूबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज) को राजस्थान में माननीय मंत्री श्री जोराराम कुमावत द्वारा मोबाइल वेटरनरी यूनिट के कॉल सेंटर का उद्घाटन जयपुर में किया गया। ज्ञात हों कि इससे पहले भी 24 फरवरी को एम्बुलेंस सेवा का शुभारंभ माननीय मुख्यमंत्री भजन लाल द्वारा किया गया था।
इन्होने बताया कि : इस बारे में पशुपालन विभाग केकड़ी के उपनिदेशक, डॉ. अमित पारीक ने बताया कि जिले में कुल 6 वाहन केकड़ी, सरवाड़, सावर, बोराड़ा, टोडारायसिंह, और भिनाय में कार्यरत हैं, जो अब तक प्रतिदिन दो गांवों में शिविर लगाते थे।
पशुपालकों को मिलेगा फायदा: बुधवार 09 अक्टूबर से कॉल सेंटर के शुरू हो जाने पर पशुपालक आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं के लिए 1962 टोल-फ्री नंबर पर कॉल कर सेवाएं प्राप्त कर लाभान्वित हो सकेंगे जिससे पाशपालको , किसानों को फायदा मिलेगा।
यह सुविधा होगी प्राप्त : वाहन में एक पशुचिकित्सक, एक तकनीकी कर्मचारी (पशुधन सहायक), एक ड्राइवर होगा। इसके अलावा, इन वाहनों में 73 प्रकार की दवाइयां और चिकित्सा उपकरण मौजूद रहेंगे। ये वाहन प्रतिदिन सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बिना किसी शुल्क के अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे।