राजस्थान राइजिंग ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट- 2024जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन 28 अक्टूबर कोजिला स्तरीय कार्यक्रम की पूर्व तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित
केकड़ी , 8 अक्टूबर(केकड़ी पत्रिका न्यूज) राजस्थान राइजिंग ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट-2024 के तहत केकड़ी जिले में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन 28 अक्टूबर को होना प्रस्तावित है ।
जिला कलक्टर श्वेता चौहान की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला स्तरीय कार्यक्रम की पूर्व तैयारियों हेतु समीक्षा बैठक संपन्न हुई। इस अवसर पर जिला उद्योग केंद्र टोंक के महाप्रबंधक कुलदीप बरसर ने बताया कि जिला प्रशासन, उद्योग , खनिज , वाणिज्य कर कार्यालय एवं रीको के संयुक्त तत्वाधान में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन 28 अक्टूबर को केकड़ी शहर स्थित कटारिया ग्रीन में आयोजित किया जाना प्रस्तावित है।
उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर आयोजित होने वाले राजस्थान राइजिंग ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट-2024 कार्यक्रम में उद्यमियों को राज्य सरकार की उद्योगों से संबंधित योजनाओं के संबंध में जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी एवं उन्हें जिले में उद्योग लगाने के लिए उपलब्ध संसाधनों के बारे में अवगत कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि केकड़ी जिले में ग्रेनाइट , खनिज, ऑयल मिल, एग्रो यूनिट एवं होटल इंडस्ट्री आदि में निवेश के लिए उद्यमी आगे आ रहे हैं तथा जिले के प्रवासी उद्यमियों को भी जिला स्तरीय कार्यक्रम हेतु आमंत्रित किया जा रहा हैं।
इस अवसर पर सहायक वाणिज्य कर अधिकारी भगवान सिंह, सहायक खनिज अधिकारी संजय शर्मा, सहायक अभियंता विक्रम जोरवाल , कृषि मंडी सचिव उमेश चंद्र शर्मा, रीको के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक शिवकुमार, उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सीमा नर्वानिया सहित अन्य अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।