रामराज शर्मा बने क्षेत्रीय सिखवाल समाज केकड़ी अध्यक्ष,नवनिर्मित हॉल का लोकार्पण व नवगठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह
केकड़ी 07 अक्टूबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज़) केकड़ी में सिखवाल समाज द्वारा नवरात्रि के चतुर्थ दिवस पर माता कुष्मांडा की पूजा और हवन शांति के बाद नवनिर्मित हॉल का भव्य लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि अखिल भारतीय सिखवाल ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष श्री तेजमल पांड्या ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हॉल का फीता काटकर उद्घाटन किया।
इस अवसर पर अध्यक्ष श्री छोटू लाल शर्मा (उपखंड अधिकारी), न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री ब्रह्मानंद शर्मा, सेवानिवृत्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सत्यनारायण त्रिपाठी, नगर परिषद पार्षद श्री रामराज शर्मा, RCS श्री निरुपम पांडे, और C.R पंचायत समिति देवली की श्रीमती भंवरी देवी शर्मा उपस्थित रहे।हॉल के लोकार्पण के बाद दीप प्रज्वलन और अतिथियों का स्वागत किया गया, जिसके पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम में रामराज शर्मा को सर्वसम्मति से क्षेत्रीय सिखवाल समाज केकड़ी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया, साथ ही मयंक मिश्र को सिखवाल युवा परिषद का अध्यक्ष और प्रीति सिखवाल को सिखवाल महिला मंडल की अध्यक्ष के रूप में शपथ दिलाई गई।अतिथियों के संबोधन के बाद महाप्रसादी का आयोजन हुआ और सायं 7:15 बजे माता की आरती के साथ गरबा नृत्य का आयोजन किया गया। इस भव्य समारोह में समाज के सभी प्रमुख सदस्य और कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित रहे।