लाइट्स प्रकरणों को लेकर अतिरिक्त जिला कलक्टर ने ली समीक्षा बैठक
केकड़ी , 4 अक्टूबर(केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) अतिरिक्त जिला कलक्टर चंद्रशेखर भंडारी की अध्यक्षता में शुक्रवार को न्याय विभाग की लाइट्स वेबसाइट पर विभागीय न्यायिक प्रकरणो की प्रविष्टी व अपडेशन के संबंध में बैठक आयोजित की गई।
अतिरिक्त जिला कलक्टर चंद्रशेखर भंडारी ने उपस्थित सभी जिलाधिकारियों को माननीय उच्चतम न्यायालय, माननीय उच्च न्यायालय व माननीय अधीनस्थ न्यायालयों में लंबित एवं निर्णित प्रकरणो के संबंध में समीक्षा करते हुए उन्हें दिनांक 15 अक्टूबर से पूर्व पूर्णतः अपडेट करने व जवाबदावो से शेष प्रकरणो में अतिशीघ्र जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश प्रदान किए । इसमें 3 माह से एक वर्ष एवं एक वर्ष से अधिक समय तक जवाब दायर के शेष प्रकरणों में अधिवक्ताओं को तथ्यात्मक विवरण उपलब्ध करवाकर, जवाब दावा प्रस्तुत करवाना सुनिश्चित करने को निर्देशित किया।
उन्होंने निर्णित प्रकरणों में पालना से शेष प्रकरणों में अविलम्ब पालना करवाकर लाईट्स सॉफ्टवेयर पर अपडेट करने एवं प्रकरणों की सुनवाई तिथियॉ आउट डेटेड होने पर सभी प्रकरणों की सुनवाई तिथियॉ समय पर अपडेट करने को निर्देशित किया। साथ ही 10 से 20 वर्ष एवं 20 वर्ष से अधिक समय से लंबित ड्यू कोर्सेज के के प्रकरणों में राजहित निहित होने पर संबंधित राजकीय अधिवक्ता एक अतिरिक्त महाधिवक्ता से सम्पर्क कर माननीय न्यायालय में शीघ्र सुनवाई का प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करवाकर, प्रमाण पत्र शीघ्र प्रेषित करने को निर्देशित किया।
उन्होंने एक से 10 वर्षो तक लंबित प्रकरणों की अद्यतन स्थिति निर्धारित प्रारूप में उपलब्ध करवाने एवं सभी प्रकरणों का नियमित अपडेशन करवाने हेतु निर्देशित किया । 10 से 20 वर्ष व 20 वर्ष से अधिक लम्बित प्रकरणों की समीक्षा की जाकर शीघ्र निस्तारण हेतु अपेक्षित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। न्यायिक प्रकरणों के दस्तावेज नोटिस की प्रति, राजकीय महाधिवक्ता एवं अधिवक्ता नियुक्ति पत्र तथा प्रभारी अधिकारी मुकदमा आदेश, जवाब की प्रति, निर्णय की प्रति व अन्य संबंधित दस्तावेज अपलोड किया जाना सुनिश्चित करने को निर्देशित किया।
उन्होंने लाईट्स सॉफ्टवेयर में न्यायिक प्रकरणों में केस नंबर रिकॉर्ड इन्द्राज एवं अद्यतन की कार्यवाही करने के निर्देश दिए।साथ ही लाईटस सॉफ्टवेयर में दर्ज न्यायिक प्रकरण जिनमें प्रभारी अधिकारी मुकदमा, राजकीय अधिवक्ता, सुनवाई दिनांक दर्ज नहीं है उन सभी प्रकरण में उक्त सूचना दर्ज करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ।बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचंद्र नेहरा, उपखंड अधिकारी सुभाष चंद्र हेमानी , अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी त्रिलोक राम दहिया , तहसीलदार बंटी राजपूत सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।