भारत विकास परिषद द्वारा भारत को जानो प्रतियोगिता के द्वितीय चरण शाखा स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन
केकड़ी 4 अक्टूबर 2024(केकड़ी पत्रिका न्यूज ) भारत विकास परिषद द्वारा भारत को जानो प्रतियोगिता का द्वितीय चरण शाखा स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 7 अक्टूबर 2024 सोमवार को आयोजित होगी ।परिषद के शाखा केकड़ी अध्यक्ष महेश मंत्री ने बताया कि परिषद द्वारा संस्कार प्रकल्प के अंतर्गत भारत को जानो प्रतियोगिता का द्वितीय चरण शाखा स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 7 अक्टूबर सोमवार को केकड़ी के आई सी आई सी आई बैंक के पास स्थित देवगांव गेट गौशाला सत्संग हॉल में प्रात: 9.00 बजे से किया जाएगा।
प्रतियोगिता के प्रकल्प प्रभारी रामधन प्रजापत ने बताया कि इस प्रतियोगिता प्रथम चरण विद्यालय स्तर पर पूर्व में 31 अगस्त को आयोजित किया गया था जिसमें शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के 23 विद्यालयों में कुल 1000 विद्यार्थियों ने भाग लिया था । जिनमे में से प्रथम व द्वितीय स्थान एवम समान अंक प्राप्त करने वाले कुल 134 विद्यार्थी शाखा स्तर पर आयोजित दूसरे चरण की प्रतियोगिता में 7 अक्टूबर को भाग लेंगे । प्रतियोगिता कनिष्ठ वर्ग में कक्षा 6 से 8 तक एवं वरिष्ठ वर्ग मे कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के मध्य आयोजित की जाएगी। शाखा सचिव दिनेश वैष्णव ने बताया कि इस वर्ष यह प्रतियोगिता पूर्ण रूप से डिजिटल माध्यम से आधुनिक तकनीक से कौन बनेगा करोड़पति कार्यक्रम की थीम पर आयोजित की जाएगी।
प्रकल्प प्रभारी बहादुर सिंह शक्तावत ने बताया कि शाखा स्तर की इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यालय टीम के वरिष्ठ वर्ग 2 एवम कनिष्ठ वर्ग के 2 विद्यार्थीयो को केकड़ी शाखा के नेतृत्व में आगामी 20 अक्टूबर रविवार को अजमेर में आयोजित होने वाली प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए लेजाया जायेगा । भारत को जानो प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य आने वाली पीढ़ी को भारत के गौरवशाली अतीत,संस्कृति, धार्मिक सभ्यता, राजनेतिक ,भूगोल,इतिहास , समसामयिक एवम खेलकूद गतिविधियों के बारे में विद्यार्थियों को बताना एवं उनमें जागरूकता पैदा करना है।
प्रतियोगिता को देखने के लिए शाखा सदस्यों के अलावा विद्यालय के प्रभारी एवम विधार्थियों के परिजन भी दर्शक के रूप में भाग ले सकेंगे । आयोजन को सफल एवम सुंदर बनाने के परिषद के कोषाध्यक्ष भगवान माहेश्वरी,महावीर पारिक ,निहालचंद मेडतवाल , महिला प्रमुख ममता विजय , राधा विजय अंजू विजय व राधा महेश्वरी साहित कई सदस्य पूरी मेहनत से लगे हुए हैं। ।
प्रतियोगिता का संचालन भीलवाड़ा के पूर्व प्रांतीय संयोजक भारत को जानो प्रकल्प प्रभारी पंकज अग्रवाल एवं उनकी तकनीकी टीम के निर्देशन में करवाया जाएगा।