तैराकी में परचम लहराकर गांव की बेटी ने किया नाम रोशन, स्कूल में किया सम्मानित
बघेरा 04 अक्टूबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल/ललित नामा) राज्यस्तरीय हाल ही में चित्तौड़ में आयोजित 68वी राज्यस्तरीय तैराकी प्रतियोगिता यू एस ओस्तवाल इंटरनेशनल स्कूल मंगलवाड चित्तौड़ में केकड़ी जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय बघेरा (केकडी)की छात्रा।
कनिष्का कंवर भाटी पुत्री श्री जोधराज सिंह भाटी ने 200 मीटर इंडिविजुअल मेडले में सिल्वर मेडल( द्वितीय स्थान) प्राप्त किया।शाला प्रधानाध्यापक धनराज माली ने बताया की केकडी जिला ही नहीं वरन बघेरा के साथ साथ हमारे विद्यालय का नाम रोशन किया है।समस्त सरस्वती विद्या मंदिर परिवार के अंदर परम आनंद और गर्व है।साथ ही शाला व्यवस्थापक लक्ष्मण पंवार ने बताया की मन में उमंग ऊँची उड़ान की हो तो,हर बाधा पार की जा सकती है और इसी को सच कर दिखाया है हमारे विद्यालय से कक्षा 10 की छात्रा कनिष्का कंवर ने बघेरा के लिए इतिहास रचा है जो इस मुकाम पर पहुँचकर राज्य स्थरीय तैराकी प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल प्राप्त किया है।
यह छात्रा विद्यालय एवं बघेरा का गौरव है।इस पर विद्यालय द्वारा छात्रा को साफा व माल्यार्पन कर उपहार देकर सम्मानित किया गया। जिसमे शाला संचालक मनोज कुमार शर्मा, भंवर लाल मीणा, चंद्रप्रकाश पारीक, नोरत मल साहू,धर्मराज पंवार, नवनीत जोशी, शहनाज बानो, रानी खटीक, किरण कंवर, लक्ष्मी साहू, अंतिमा सेन, प्रियंका सुवालका, धर्मराज माली आदि थे। चित्तौड़ में केकड़ी जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय बघेरा (केकडी)की छात्रा। कनिष्का कंवर भाटी पुत्री श्री जोधराज सिंह भाटी ने 200 मीटर इंडिविजुअल मेडले में सिल्वर मेडल( द्वितीय स्थान) प्राप्त किया।
शाला प्रधानाध्यापक धनराज माली ने बताया की केकडी जिला ही नहीं वरन बघेरा के साथ साथ हमारे विद्यालय का नाम रोशन किया है।समस्त सरस्वती विद्या मंदिर परिवार के अंदर परम आनंद और गर्व है।साथ ही शाला व्यवस्थापक लक्ष्मण पंवार ने बताया की मन में उमंग ऊँची उड़ान की हो तो,हर बाधा पार की जा सकती है।और इसी को सच कर दिखाया है हमारे विद्यालय से कक्षा 10 की छात्रा कनिष्का कंवर ने बघेरा के लिए इतिहास रचा है जो इस मुकाम पर पहुँचकर राज्य स्थरीय तैराकी प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल प्राप्त किया है।यह छात्रा विद्यालय एवं बघेरा का गौरव है।
इस पर विद्यालय द्वारा छात्रा को साफा व माल्यार्पन कर उपहार देकर सम्मानित किया गया। जिसमे शाला संचालक मनोज कुमार शर्मा, भंवर लाल मीणा, चंद्रप्रकाश पारीक, नोरत मल साहू,धर्मराज पंवार, नवनीत जोशी, शहनाज बानो, रानी खटीक, किरण कंवर, लक्ष्मी साहू, अंतिमा सेन, प्रियंका सुवालका, धर्मराज माली आदि थे।