लॉर्ड तिरुपति कॉलेज में गांधी जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई
केकड़ी 02 अक्टूबर(केकड़ी पत्रिका न्यूज) शहर के सावर रोड पर स्थित लॉर्ड तिरुपति कॉलेज में बुधवार 02 अक्टूबर को गांधी जयंती पर लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। प्राचार्य डॉ ज्ञान चन्द जांगिड़ और शिक्षको ने महात्मा गांधी और शास्त्री जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि देकर उन्हों याद किया।
कार्यक्रम प्रभारी लाल चन्द साहू ने स्वच्छता ही सेवा है इस विषय अपने विचार व्यक्त कर इस अपने जीवन में अपनाने का आह्वान किया।इस अवसर पर मनीष ,राहुल प्रिया कुमावत ने कविताओं और गीत के माध्यम से संदेश दिया।
महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर ज्ञानचंद जांगिड़ ने गांधी जी के जीवन दर्शन को जीवन में अपने का आह्वान किया उन्होंने कहा कि गांधी जी के जीवन दर्शन की कुछ बातों को जीवन में अपनाने मात्र से ही वर्तमान सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक, समस्याओं का समाधान हो सकता है।
इसके बाद छात्राओ गांधी जी के प्रिय भजन रघुपति राघव राजा राम… भजन की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी लालचंद साहू ,सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी पूजा शर्मा, शंकर लाल बलाई, अम्बा लाल गुर्जर,आशीष लक्षकार,प्रहलाद कुमावत,दुर्गा लाल कुमावत, अनिल वर्मा,केदार जाट,भंवर लाल,मुख्तार मोहम्मद,मनराज गुर्जर,राधेश्याम कुमावत, अशोक अहीर,सहित महाविद्यालय के सभी व्याख्यातागण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता शंकरलाल मेघवंशी ने किया।