राजकीय महाविद्यालय केकड़ी में आज 2 अक्टूबर महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर जयंती के अवसर पर एनएसएस एक दिवसीय शिविर का आयोजन।
केकड़ी 02 अक्टूबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज) राजकीय महाविद्यालय केकड़ी में एनएसएस के तत्वावधान में महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर जयंती के अवसर पर एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के शुरुआत में गांधीजी एवं शास्त्री जी को माल्यार्पण तथा पुष्प अर्पित किए गए। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता डॉ नीता चौहान ने गांधी जी एवं शास्त्री जी के जीवन परिचय पर प्रकाश डालते हुए स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान का स्मरण कराया।
उन्होंने बताया कि दोनों महापुरुष सत्य, अहिंसा, आत्म अनुशासन, निस्वार्थ सेवा, देशभक्ति जैसे आदर्शों के जीवंत प्रमाण थे। गांधी जी ने न केवल राजनीतिक स्वतंत्रता में योगदान दिया बल्कि भारत को सामाजिक सांस्कृतिक एवं आर्थिक रूप से मजबूत बनाने की कार्ययोजना पर भी चर्चा की इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी ज्योति मीणा ने स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े का संक्षिप्त प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत निबंध लेखन, नारा लेखन, पोस्टर मेकिंग आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। साथ ही वृक्षारोपण, सफाई अभियान, आम जन को पॉलिथीन बैग्स के स्थान पर कागज या कपड़े से बने हुए बैग्स के इस्तेमाल के लिए जागरूक करना आदि कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।
विभिन्न प्रतियोगिता एवं गतिविधियों में उत्कृष्ट स्वयंसेवकों को पुरस्कृत किया गया। अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राचार्य चेतन लाल रेगर ने दोनों महापुरुषों को स्मरण करते हुए कहा कि शास्त्री जी एवं गांधीजी सादगी, विनम्रता एवं देशभक्ति के प्रतीक थे। उन्होंने भारत को खाद्यान्न के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए जय जवान जय किसान का नारा दिया तथा 1965 के भारत पाक युद्ध में भारत की सुरक्षा एवं संप्रभुता के प्रति प्रतिबद्धता प्रदर्शित की। उन्होंने कहा कि हमें गांधीजी एवं शास्त्री जी के आदर्शों एवं मूल्यों को अपनाकर भारत को एक बेहतर भारत के निर्माण में प्रयास करना होगा।
इस अवसर पर स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय परिसर में साफ सफाई कर श्रमदान किया। कार्यक्रम में डॉ. रजनी, डॉ. शिखा माथुर, डॉ. कोमल सोनी, जयंत आदि संकाय सदस्य उपस्थित रहे।