भारत विकास परिषद के माध्यम से धर्मपरायण मंजू शर्म ने की स्वेच्छिक देह दान करने की घोषणा
केकड़ी 02 अक्टूबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) जनकल्याणकारी सेवा सरोकारों में अग्रणी केकड़ी शहर का अग्रणीय संगठन भारत विकास परिषद शाखा केकड़ी वित्त सचिव भगवान माहेश्वरी ने बताया कि जनसेवा कार्यों की दृष्टि से भारत विकास परिषद का जनमानस में विश्वास दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है ,जहां कुछ दिवस पूर्व में केकड़ी शहर के दो धर्म परायण धर्मात्माओं ने अपने इस नश्वर शरीर को मरणोपरांत मानव प्राणी जीवन को बचाने के उद्देश्य से देह को दान करने की घोषणा की उसी क्रम में आज एक और केकड़ी शहर की धर्म परायण, पुण्य भाग्यशाली, जीवंत मूर्ति मंजू शर्मा धर्मपत्नी सुनील शर्मा एवं केकड़ी के जाने-माने वरिष्ठ एडवोकेट और स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय बृज किशोर शर्मा की पुत्रवधू ने भी स्वेच्छा से पारिवारिक सदस्यों की उपस्थिति में देह दान की घोषणा की ।
देह दान शपथ पत्र भरकर भारत विकास परिषद के पदाधिकारियों को दिया । परिषद के पदाधिकारियो ने मंजू शर्मा का परिषद का दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मान किया।
भारत विकास परिषद के अध्यक्ष महेश मंत्री व सचिव दिनेश वैष्णव ने बताया कि देहदान से बड़ा कोई दान नही है इस में मनुष्य के मरणोपरांत पूरे मृत शरीर का दान होता है जिससे मेडिकल शिक्षा और अनुसंधान में मदद मिलती है इसके अलावा देहदान से कई जरूरतमंदो की जान बचाई जा सकती है,देहदान एक महान और पुण्य कार्य यह हमारे जीवन के बाद भी अन्य लोगों की जिंदगी बचाने और सुधारने में मदद कर सकता है देहदान के माध्यम से हृदय, यकृत ,फेफड़े, पेनक्रियाज, गुर्दे कॉर्निया आदि प्रत्यारोपित कर मानव जीवन की रक्षा की जा सकती हे, इस दौरान संरक्षक रामनरेश विजयवर्गीय, वरिष्ठ सदस्य महावीर पारीक , शांता महेश्वरी एवम समाजसेवीका गायत्री शर्मा उपस्थित रहे ।