सरसडी में एकलव्य एकेडमी में मनाई गांधी जयंती
केकड़ी 2 अक्टूबर /केकड़ी पत्रिका न्यूज़ ,/पोर्टल निकटवर्ती ग्राम सरसडी में एकलव्य एकेडमी में गुरुवार 02 अक्टूबर को महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय निदेशक प्रियंका हिनोनिया ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर की । उन्होंने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के जीवन दर्शन को बच्चों के सामने प्रस्तुत किया और अपने जीवन में गांधी दर्शन को अपनाने का आह्वान किया।इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ अनिल कुमार वर्मा, आशा वर्मा,माया जाट, आयुषी नामा, अंजली शर्मा, सांवरिया लाल जाट, किशन लाल गुर्जर, पार्वती बैरवा आदि मौजूद रहे।