राजकीय महाविद्यालय केकड़ी में सेवानिवृत्ति कार्यक्रम का आयोजन

0

केकड़ी 01 अक्राटूबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) शहर में अजमेर रोड पर स्थित राजकीय महाविद्यालय में मंगलवार 30 सितंबर को महाविद्यालय प्राचार्य श्री पीयूष कुमार गुप्ता एवं भौतिक शास्त्र आचार्य श्री अनिल कुमार गुप्ता का भावपूर्ण विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे राजकीय महाविद्यालय के स्टाफ साथी, निजी महाविद्यालय के प्राचार्य,प्रतिनिधियों और शुभचिंतकों ने राजस्थानी परंपरा से साफा बंधवा कर और माला पहनाकर स्वागत अभिनंदन का भावभीनी विदाई दी।

वक्ताओं ने साझा किया अनुभव

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ। कार्यक्रम में के.सी.जैन, एस एन न्याती, आशा पालीवाल, डॉ ज्ञान चन्द जांगिड़ ,डॉ वेद प्रकाश गुप्ता, कुलदीप नामा, सुनील कुमार वर्मा,आनंद पाराशर, सावर लाल गुर्जर, राजेंद्र सिंह, डॉ वी आर एस राठौड़, श्री कैलाश चंद्र रांटा,श्री देवीलाल जोशी आदि ने दोनों के व्यक्तित्व, कार्य कुशलता, सहज स्वभाव, कर्म निष्ठा, उच्च शिक्षा में योगदान आदि पर चर्चा करते हुए अपने अनुभव साझा किए।

अभिनंदन पत्र का किया वाचन

डॉ. कोमल सोनी तथा ज्योति मीना द्वारा अभिनंदन पत्र का वाचन किया गया। पीयूष कुमार गुप्ता ने 2021 में राजकीय महाविद्यालय केकड़ी के प्राचार्य का पदभार संभाला। उसके बाद से निरंतर महाविद्यालय के विकास एवं विद्यार्थी हित में कार्य कर पद की गरिमा को सुशोभित किया।अत्यधिक कम स्टाफ के होते हुए भी इन्होंने सावर, टांटोटी, कादेड़ा, सरवाड़ एवं कृषि महाविद्यालयों के नोडल प्राचार्य के रूप में भी कार्य किया।

श्री अनिल कुमार गुप्ता ने 37 वर्षों तक भौतिक शास्त्र के प्रोफेसर के रूप में सेवाएं दी। गांधी जी एवं समसामयिक विषयों के प्रमुख वक्ता रहे हैं। शिक्षक के रूप में युवाओं को सदैव राष्ट्रीयता के भाव से ओत प्रोत कर सेवा कार्य हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर नव प्राचार्य के रूप में चेतन लाल रैगर ने पदभार संभाला।

डॉ. नीता चौहान ने कार्यक्रम का संचालन तथा धन्यवाद ज्ञापन विकास कुमार ने किया। महाविद्यालय स्टाफ द्वारा स्मृति चिह्न स्वरूप ताम्रपत्र भेंट किया गया तथा उनके सुखद समृद्ध भविष्य, उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु होने की शुभकामनाएं दी गई।

कार्यक्रम में राजेश नरूका, डॉ. रजनी, डॉ. शिखा माथुर, डॉ ज्ञान चन्द जांगिड़,शहजाद अली, डॉ देवेंद्र सिंह सोलंकी, बृजेश शर्मा, योगेंद्र सिंह, गणपतलाल जाट, सुरेश चौधरी, विष्णु परसोया, राज कुमावत, प्रियंका, नमिता, रोहित, खेमराज, जयंत, रामकुमार मीना, जीतू, अमित, विनोद, कुलदीप नामा, अविनाश दुबे, पुष्पेंद्र शर्मा, योगेंद्र पालीवाल, आदि राजकीय एवं निजी महाविद्यालयों के सदस्य तथा गौरव पाराशर, ओमप्रकाश, परमेश्वर मीणा आदि छात्र प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस अवसर पर श्री अनिल कुमार गुप्ता जी द्वारा महाविद्यालय को माइक्रोवेव ओवन भेंट स्वरूप प्रदान किया गया। इस अवसर पर डॉक्टर अनिल गुप्ता और राज कुमावत भावुक होते नजर आए जिसे सभी को भावुक कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page