इल्मस सदस्यों को लायंस ट्रॉफी देकर सम्मानित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने कहा संगीत तनाव मुक्ति के लिए जरूरी है

0

केकड़ी 30 सितंबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज) लता मंगेशकर की 95 वें जन्म दिन पर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने इल्मस सदस्यों को लायंस ट्रॉफी से सम्मानित करते हुए कहा संगीत तनाव मुक्ति के लिए जरूरी इंटरनेशनल म्यूजिक लवर्स सोसायटी द्वारा मिले सुर मेरा तुम्हारा की अनवरत चलती आ रही 61वीं कड़ी में लता मंगेशकर जी के 95 वें जन्म दिवस पर स्वरांजली कार्यक्रम रहे ना रहे हम महका करेंगे रखा गया ।

विधान सभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने इल्मस सदस्यों को लायंस ट्रॉफी देकर सम्मानित करते हुए कहा संगीत तनाव मुक्ति के लिए जरूरी है । लायंस क्लब अजमेर प्रीमियम अध्यक्ष कमल शर्मा और सचिव अशोक शर्मा द्वारा बाकी गायक सदस्यों को ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ।

मुख्य अतिथि वासुदेव देवनानी जी ने माता सरस्वती को नमन करते हुए कहा संस्था के वृद्धाश्रम, अंध बालिका धाम , निशुल्क मेडिकल कैंप, वृक्षारोपण जैसे समाजोपयोगी कार्यों के साथ साथ गीत संगीत के माध्यम से संस्था की टैग लाइन *गाते रहो मुस्कुराते रहो आज की आपाधापी, प्रदूषित माहोल, असाध्य रोगों में सुकून देने वाली है।

आप लोगों के बीच गाने सुनकर मैं भी दिन भर की थकान भूल गया सुनकर पूरा हाल ने खड़े होकर करतल ध्वनि से स्वागत किया ।मुख्य अतिथि विधान सभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के आगमन पर उपाध्यक्ष गोपेन्द्र पाल, राकेश गौड़ अनूप गौड़ , आजाद अपूर्वा, चंदन सिंह भाटी, ऊषा मित्तल, नीरज वंदना मिश्रा, रितु मोतीरामानी , शरद शर्मा, विजय हलदानिया ने पुष्प वर्षा कर अगुवानी की । डॉ दीपा थदानी, मंजू चैनानी, ज्योति खोरवाल और न्योत्ति त्रिपाठी ने तिलक लगाकर अभिषेक किया । संस्था अध्यक्ष गणेश चौधरी, संस्थापक मुख्य संरक्षक डॉ लाल थदानी , महासचिव कुंज बिहारी लाल , गोपेन्द्र पाल सिंह और लक्ष्मण चैनानी ने माल्यार्पण कर और शाल ओढ़ाकर स्वागत किया ।श्री देवनानी ने अभीभूत होकर कहा कि कला ,संस्कृति अजमेर शहर की विरासत रही है ।

इसी को ध्यान रखते हुए बहुत बड़े ऑडिटोरियम के लिए भूमि चिन्हित कर दी है और संस्था ने मुझसे शहर के बीचों बीच 300 के बैठने की क्षमता वाला वातानुकूलित सभागृह बनाने की जो मांग रखी है संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर सकारात्मक पहल करेंगे ।

कोरोना के बाद से हताहत हुए छोटे लोक कलाकार, वाद्य साधक और फनकारों के पुनर्वास, आजीविका साधन, रोजगार ,समस्या के सरकारी स्तर पर दूरगामी योजना लागू करने की मांग पर श्री देवनानी ने कहा की सरकार से बात करके निश्चित रूप से समस्या का हल करने की कोशिश करेंगे । रविवार 29 को बस स्टेंड के सामने एक होटल में 1990 से 2020 के रोमांटिक ड्यूट्स कार्यक्रम में 50 इल्मस सदस्यों ने लता जी के कुमार शानू, उदित नारायण, अभिजीत, शान, सोनू निगम, रफ़ी , किशोर, जगजीत सिंह के साथ गाए बेहतरीन रूमानी गीत गाकर स्वरांजली दी । इस अवसर पर महेंद्र कपूर की पुण्यतिथि पर भी उनके लता जी के साथ गाए गीत गाकर याद किया । संस्था द्वारा तैयार मेडले गीत रहे ना रहे हम और लाखों हैं यहां दिल वाले को सभी सदस्यों ने समूह गान करके और डांडिया नृत्य करके लता नाइट को यादगार बना दिया । पूरा कार्यक्रम 6 घंटे फेसबुक लाइव पर रहा ।

अंत में मीडिया प्रभारी विजय कुमार शर्मा ने तमाम व्यवस्थाओं के लिए और उत्कृष्ट गीतों के लिए सभी गायक सदस्यों का और लायंस क्लब सदस्यों को धन्यवाद दिया गया है,।

*हंसराज खारोल की रिपोर्ट विशेष रिपोर्ट*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page