केकड़ी जिला बचाओ अभियान के अंतर्गत जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर रविवार को लगातार चौथे दिन भी धरना जारी रहा
केकड़ी 29 सितंबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज) केकड़ी जिला बचाओ अभियान के अंतर्गत जिला कलेक्टर कार्यालय केकड़ी के बाहर दिया जाने वाला धरना रविवार को लगातार चौथे दिन भी रहा।इस अभियान में केकड़ी के किसानों, युवाओं,व्यापारियों और महिलाओं सहित सभी वर्गों ने हिस्सा लिया बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
केकड़ी जिला हटाना किसानों के लिए दुर्भाग्यपूर्ण होगा
यहां की जनता के लिए दुर्भाग्यपूर्णपूर्व
अभियान के संरक्षक भंवरलाल जाट ने बताया कि सरकार का जिले को हटाने का निर्णय न केवल क्षेत्र के किसानों बल्कि हर वर्ग के लिए हानिकारक होगा। यहां की जनता के लिए दुर्भाग्यपूर्णपूर्व उप निरीक्षक, राजस्थान पुलिस, ज्ञान देव शर्मा ने भी इस मौके पर बोलते हुए कहा कि सरकार द्वारा केकड़ी जिले को हटाने की योजना यहां की जनता के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है।
वादों से सरकार पीछे हट रही
पूर्व कृषि अधिकारी रामचंद्र मीणा ने इस मामले को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि विधानसभा चुनावों के दौरान किए गए वादों से सरकार पीछे हट रही है। उन्होंने इसे जनता के साथ धोखा बताते हुए चुनौती दी कि अगर सरकार इस मुद्दे पर चुनाव करवाती है, तो सच्चाई सामने आ जाएगी।
धरने में रहे यह मौजूद
धरने में भाग लेने वाले प्रमुख लोगों में अभियान के संयोजक राम अवतार सिखवाल, अध्यक्ष रणजीत सिंह केशावत, तहसील अध्यक्ष नंदलाल गुर्जर, कादेड़ा उप तहसील अध्यक्ष भागचंद जाट, रेगर समाज अध्यक्ष पूरणमल झारोटीया, सज्जन सिंह राठौड़, खुशी सोनी, लक्ष्मी नायक, रामप्रसाद उपाध्याय, महावीर रेगर, द्वारका प्रसाद चंदेल, रघुवीर सिंह नायकी और सैकड़ों लोग शामिल हुए।