बिसुदनी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में किशोरी शैक्षिक मेला का आयोजन

0

कुशायता, 28 सितंबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज) ग्राम पंचायत कुशायता क्षेत्र के गाँव बिसुदनी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में शनिवार को स्तरीय किशोरी शैक्षिक मेला का आयोजन किया गया है| जिसमें राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिसूंदनी ,राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुशायता व राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मोटालाव की बालिकाओ ने भाग लिया गया है ।

बिसुदनी स्कूल के उप प्रधानाचार्य महावीर प्रसाद मीणा एवं स्तरीय किशोरी शैक्षिक मेला के प्रभारी रूकमणी देवी मीणा ने बताया कि शनिवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिसुदनी स्कूल परिसर में किशोरी शैक्षिक मैला का आयोजन किया गया है ओर किशोरी शैक्षिक मेला में तीन स्कूल की 21 बालिकाओं ने भाग लिया गया है|

उप प्रधानाचार्य महावीर प्रसाद मीणा ने मां सरस्वती के दीप प्रज्वलित कर किशोरी मेले का फीता काटकर शुभारंभ किया, मेले के प्रभारी रूकमणी देवी मीणा ने बताया कि प्रतियोगिता में 3 जाॅन बनाए गए हैं| जिसमें हिन्दी,विज्ञान,गणित का स्थानीय छात्राओं ने अपने अपने माॅडयूल के अनुसार प्रदर्शन किया गया है|

किशोरी मेला प्रतियोगिता में जाॅन एक कक्षा 6-8 में, जाॅन प्रथम मे सिन्टू मोटालाव,जाॅन द्वितीय सुमित्रा कुमावत बिसुदनी निशा कुमावत,जाॅन तृतीय,अशु कंवर शक्तावत निवासी बिसुदनी, कक्षा 9 से 12 मे जाॅन प्रथम मुस्कान खारोल कुशायता जाॅन द्वितीय मोना खारोल कुशायता,जाॅन तृतीय प्रियाशी कंवर शक्तावत ने सभी प्रतिभागियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया गया है| छात्राओं द्वारा विभिन्न मॉडल चार्ट बनाकर स्टाल लगाए गए निर्णायको द्वारा अवलोकन कर प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर आने वाले छात्राओं का चयन किया गया है|

राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय बिसुदनी स्कूल के उप प्रधानाचार्य महावीर प्रसाद मीणा,व्याख्याता ओम प्रकाश मीणा घनश्याम कुमावत रामदयाल कुर्मी वरिष्ठ अध्यापक जय सिंह मीणा सत्यनारायण शर्मा धर्मेंद्र मालावत, रुक्मिणी देवी मीणा अध्यापक भवानी शंकर मीणा सुनील कुमार चिरानिया, अध्यापिका शंभू कुमारी गुर्जर शारीरिक शिक्षक ओमप्रकाश जैन वरिष्ठ सहायक करण सिंह शक्तावत पंचायत शिक्षक सुरेंद्र सिंह राठौड़ विनोद कुमार रेगर विद्यालय सहायक सुनीता कुमारी मीणा ,अध्यापक कामड राम रेगर, अध्यापिका मंजू देवी ब लाई, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मोटालाव स्कूल के अध्यापिका रीना मीणा, निर्मला बाई यादव आदि मोजूद थे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page