स्वस्थ, स्वच्छ, पोषित समाज के लिए राजीविका की भूमिका महत्वपूर्ण
केकड़ी,27 सितंबर(केकड़ी पत्रिका न्यूज) एफएनएचडब्लयू एवं जेण्डर गतिविधियों की द्वितीय त्रेमासिक जिला समन्वय बैठक शुक्रवार को जिला कलक्टर श्रीमती श्वेता चौहान की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। खाद्य पोषण स्वास्थ्य एवं स्वच्छता व जेण्डर के माध्यम से चल रही गतिविधियां जैसे गृह भ्रमण, पोषण वाटिका,टीकाकरण, जागरूकता पर सहयोगात्मक गतिविधियों की प्रगति एवं राजीविका की महिलाओं की सक्रिय भूमिका पीपीटी के माध्यम से श्री धर्मेश यूनिसेफ अजमेर द्वारा प्रस्तुत की गई।
यूनिसेफ-जयपुर के श्री जमीर द्वारा घरेलू हिंसा की पहचान एवं सुरक्षा, सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं और किशोरी बालिकाओं की सुरक्षा, किशोरी बालिकाओं की शिक्षा, सरकारी योजनाओं हेतु लाभ एवं पात्रता, बाल विवाहरोकथाम हेतु संबंधित विभागों से सहयोग एवं समाधान की अपेक्षा की है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर चंद्रशेखर भंडारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि राजीविकाकी महिलाओं को अपने विभाग से संबंधित समन्वय स्थापित कर लाभार्थियों को चिन्हित करके सहयोग प्रदान करें। कार्यक्रम में उपनिदेशक महिला एवं बाल विकासअधिकारी श्री जगदीश नाडोती, उपनिदेशक कृषि अधिकारी, अग्रणी जिला प्रबंधक श्री राजेश परमार, उपनिदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता श्री इंद्रजीत सिंह , राजीविका से नितेश सुथार, रूचि जैन एवं समस्तस्टाफ व महिलायें उपस्थित रही।