राजकीय महाविद्यालय केकड़ी में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के अंतर्गत स्वच्छता पखवाड़े पर एक व्याख्यान कार्यक्रम आयोजित
केकड़ी 25 सितंबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज) बुधवार 25 सितंबर को राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के अंतर्गत स्वच्छता पखवाड़े पर एक व्याख्यान कार्यक्रम आयोजित किया गया।*महाविद्यालय मे आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व कार्यक्रम अधिकारी डॉ. नीता चौहान के संबोधन से हुई, जिसमें उन्होंने विद्यार्थियों को अनुशासन, सहिष्णुता, परिश्रम और निस्वार्थ सेवा के महत्व पर जोर दिया। मुख्य वक्ता प्रो. अनिल कुमार गुप्ता ने राष्ट्र सेवा और स्वच्छता को ईश्वरीय कार्य बताया।
उन्होंने NSS के आदर्श वाक्य “स्वयं से पहले आप” और “वसुधैव कुटुंबकम्” की व्याख्या की। विशिष्ट अतिथि डॉ. मोनू शर्मा प्राचार्य केशव विधापीठ कॉलेज ने स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण और सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग से बचने की सलाह दी।
प्राचार्य पीयूष कुमार गुप्ता ने अध्यक्षीय उद्बोधन में आचरण और विचारों की स्वच्छता पर जोर देते हुए सभी को स्वच्छता के प्रति जागरूक होने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन ज्योति मीणा और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. रजनी ने किया। इस अवसर पर डॉ. शिखा माथुर, माया पारीक, शहजाद अली और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।