जिनाभिषेक,शांति धारा,दैनिक जिनेंद्र अर्चना सहित धार्मिक कार्यक्रम मुनि ससंघ के सानिध्य में हुई संपन्न

0

केकड़ी 25 सितंबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज) कस्बे में बुधवार को श्री नेमीनाथ मंदिर में प्रातः जिनाभिषेक,शांति धारा,दैनिक जिनेंद्र अर्चना सहित धार्मिक कार्यक्रम मुनि ससंघ के सानिध्य में संपन्न हुआ। समता भाव रखना जीवन की सफलता का मूलमंत्र है । समता भाव व ममता भाव भिन्न भिन्न है । सामयिक में प्रवेश करने से पूर्व समता भाव धारण करना और ममता को तजना आवश्यक होता है ।इंसान सत्य को जानने ओर अपनी दृष्टि को पहचानने में गलती कर रहा है ।

वास्तविकता में सत्य क्या है – यह है कि मैं किसी का नहीं हूं और ना ही कोई मेरा है मात्र अपने भ्रम और भ्रांति में जीवन रूपी नैया चला रहे हैं,यदि इसके प्रति थोड़ा सा भी विचार कर लेते हैं तो अपने जीवन के कल्याण का मार्ग प्रशस्त कर सकते हैं ।स्वार्थ होने पर हम किसी की कोई भी बात को स्वीकार कर लेते हैं जबकि सत्यता यह है कि वह अपने मन की बात है इसलिए उसे स्वीकार कर लेते हैं ,यह सब मात्र इंद्रिय सुख का कारण है ।जब कोई भी अपनी इच्छाओं की पूर्ति कर देता है तो उसे हम अपना मान लेते हैं ।बोहरा कॉलोनी स्थित श्री नेमिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में आयोजित सत्यार्थ बोध पावन वर्षा योग के अल्प प्रवास के अवसर पर धर्म सभा में मुनि श्री अनुपम सागर महाराज ने अपने धर्मोपदेश में कहे ।

धर्म सभा में मुनि श्री यतींद्र सागर महाराज ने कहा कि यदि आपके साथ किसी ने उपकार किया है तो उसका कभी अपकार मत करना, किए गए उपकारी के प्रति उपकार को भूल जाना बड़ा पाप है ।अगर कोई धोखा भी दे दे तो कभी भी निराश एवं हताश नहीं होना चाहिए,जीवन में आशा रूपी दीपक हमेशा जलता रहना चाहिए ।मंगलवार शाम को मुनि ससंघ अल्प प्रवास व धर्म प्रभावना हेतु श्री आदिनाथ मंदिर से श्री नेमीनाथ मंदिर बोहरा कॉलोनी तक गाजे बाजे व जुलूस के साथ विहार हुआ ।

श्री नेमीनाथ मंदिर में प्रातः जिनाभिषेक,शांति धारा,दैनिक जिनेंद्र अर्चना सहित धार्मिक कार्यक्रम मुनि ससंघ के सानिध्य में संपन्न हुई ।मीडिया प्रभारी पारस जैन व रमेश बंसल ने बताया कि आचार्य श्री के चित्र अनावरण दीप प्रज्वलन ,पाद प्रक्षालन एवं शास्त्र भेंट का सौभाग्य कांता देवी अशोक कुमार ज्ञानचंद अवनीश संजय हिमांशु पिल्लू सिंघल परिवार ने प्राप्त किया ।मंगलाचरण चंद्रकला जैन ने प्रस्तुत किया ।धर्म सभा का संचालन भागचंद जैन ने किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page