कार्यवाहक सीएमएचओ डॉ. के.के. सोनी ने किया स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण, दिए सख्त निर्देश
केकड़ी 25 सितंबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) कार्यवाहक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. के.के. सोनी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शोकलिया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरवाड़ का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति का जायजा लिया और मौसमी बीमारियों के साथ-साथ राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत चल रहे राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा की।
डॉ. सोनी ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की बैठक लेते हुए मौसमी बीमारियों के प्रकोप को नियंत्रित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी कर्मियों के अवकाश निरस्त करते हुए उन्हें अपने कार्य में पूरी जिम्मेदारी और सतर्कता बरतने के आदेश दिए।
उन्होंने यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि अस्पताल में मरीजों को इलाज में कोई दिक्कत न हो और प्रभारी अधिकारियों को हर स्थिति में इसका ध्यान रखने को कहा।इसके अलावा, आशा, एएनएम और एमपीडब्ल्यू वर्करों को घर-घर जाकर सर्वे करने और एंटी-लार्वल गतिविधियों को सक्रिय रूप से करने के निर्देश दिए गए। खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी को इन कार्यों का सुपरविजन सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई।