श्रीमद् भागवत कथा के भक्ति रस में डूबे श्रोता ,केकड़ी के पटेल मैरिज गार्डन में चल रही भागवत कथा
केकड़ी 24 सितंबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज) श्रीरामदारा चातुर्मास समिति केकड़ी के द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के ज्ञान गंगा में भक्तिभाव का गोता लगा रहें हैं श्रोता । केकड़ी के कादेड़ा रोड़ स्थित पटेल मैरिज गार्डन में संत ललितराम महाराज के शिष्य रामस्नेही संत ईश्वर राम महाराज ने संगीतमय श्रीमद भागवत कथा में धर्मोपदेश देते हुए कहा कि ये वेद रूपी कल्पवृक्ष है उसका फल श्रीमद् भागवत महापुराण जिसने व्यास जी की उद्वेगता को मिटा कर नारद जी को परम भक्ति प्रदान करने वाला ऐसा पावन पुनित ग्रंथ है श्रीमद् भागवत महापुराण ।
संत द्वारा कथा में परीक्षित जन्म एवम भीष्म पितामह की सद्गति का वर्णन कर भक्तगणों को धर्मलाभ पहुंचाया । कथा व्यवथापक रामगोपाल सैनी ने बताया कि कथा व्यासपीठ पर विराजमान राम स्नेही संत का माली समाज एवम प्रजापति समाज द्वारा स्वागत किया गया जिसमे गिलुराम माली , रामस्वरूप माली ,कालु माली ,शंकर माली , सोभाराम माली, गंगाराम माली ,बरदा माली, दामोदर माली ,एवम श्री यादें मां सेवा संस्थान जिला केकड़ी संरक्षक छोटू प्रजापत ,सत्यनारायण प्रजापत , रामधन प्रजापत के द्वारा महाराज का स्वागत सम्मान किया गया ।
रामद्वारा चातुर्मास समिति के वरिष्ठ कार्यकर्ता निरंजन तोषनीवाल ने बताया कि श्रीमद भागवत कथा 22 सितंबर से 29 सितंबर तक प्रति दिन सांय 7.30 बजे प्रारंभ होती ह एवम कथा में रामस्नेही संत द्वारा भक्ति का आनंदमय रसपान कराया जाता हैं । कथा में काफी संख्या में धर्म प्रेमी बंधु माताएं बहने धर्मलाभ ले रहे हैं।
कथा में रामद्वारा चातुर्मास समिति के रामगोपाल सैनी, निरंजन तोषनीवाल, आनंदीराम सोमानी , तुलसीराम विजय , रामनिवास नामा , यज्ञनारायण शक्तावत , गोपाल लाल वर्मा , हरिशंकर विजय , राजेश सेडानी , भगवान साख्य , बंशीलाल जांगिड़ , महेंद्र प्रधान, धनराज जाट , दिनेश वैष्णव , दसरथ चौधरी , कैलाश माली , किशन पटेल , निरंतर अपनी सेवाए दे रहे है ।