भारत विकास परिषद शाखा केकड़ी ने आयोजित की राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता ,सेंट्रल एकेडमी स्कूल की टीम रही विजय

0

केकड़ी 23 सितंबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज) भारत विकास परिषद शाखा केकड़ी द्वारा स्थाई प्रकल्प के तहत राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता का आयोजन केकड़ी के देवगांव गेट बाहर स्थित आगरा कोठी में किया गया । परिषद की प्रकल्प प्रभारी सरोज नरूका ने बताया कि परिषद के स्थाई प्रकल्प के तहत आज राष्ट्रीय समूहगान , संस्कृत समूहगान एवम लोकगीत प्रतियोगिता कराई गई ।

इस प्रतियोगिता के प्रथम चक्र में हिंदी भाषा पर आधारित देशभक्ति गीत गाये गए तथा दूसरे चक्र में संस्कृत भाषा के गीत गाए गए और तीसरे राउंड में राजस्थानी लोक गीत गाए गए जिससे उपस्थित सभी लोगो ने तालियों की गड़गड़ाहट से प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया ।

परिषद की महिला प्रमुख ममता विजय ने बताया कि सर्वप्रथम मंचासीन अथितियो द्वारा मां भारती एवं युग पुरुष स्वामी विवेकानंद के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम गीत गाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । राष्ट्रीय सामूहिक गान प्रतियोगिता में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय जूनिया, पटेल आदर्श विद्या निकेतन केकड़ी एवं सेंट्रल एकेडमी स्कूल के छात्र छात्राओं ने भाग लिया ।

प्रतियोगीत में सेंट्रल एकेडमी स्कूल केकड़ी की टीम ने राष्ट्रीय सामूहिक गान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर विजेता का खिताब अपने नाम किया । विजेता टीम को परिषद शाखा द्वारा पुरस्कृत कर सम्मान किया गया एवं द्वितीय स्थान पर रही पटेल आदर्श विद्यालय की टीम का भी पुरस्कार दे कर सम्मान किया गया और तीसरे स्थान पर रही राजकीय बालिका विद्यालय जूनिया टीम को भी प्रोत्साहन पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया । प्रतियोगिता में संगीत शिक्षक मुरली बारेट , गीत संगीत की जानकार बहन आशा रंगवानी एवं श्रीमती राजेश्वरी उपाध्याय ने निर्णायक की भूमिका निभाई ।

शाखा सचिव दिनेश वैष्णव ने बताया कि आज की शाखा स्तरीय राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता में विजेता रही टीम को आगामी 29 सितंबर को भीलवाड़ा में प्रांत स्तर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु परिषद के द्वारा ले जाया जाएगा । कार्यक्रम में मातृशक्ति महिला मंडल की महिला प्रमुख ममता विजय , प्रकल्प प्रभारी सरिता विजय अंजू शास्त्री ,राधा महेश्वरी, राधा विजय ,एवं वरिष्ठ सदस्य महावीर पारीक, बहादुर सिंह शक्तावत, निहालचंद जैन वित्तीय सचिव भगवान माहेश्वरी , अर्जुन मराठा ने सहयोग प्रदान किया । कार्यक्रम का मंच संचालन शाखा सचिव दिनेश वैष्णव ने किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page