एम एल.डी. में जिला स्तरीय 17 और 19 वर्षीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह हुआ आयोजित।*

0

केकड़ी 23 सितंबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज) श्री मिश्रीलाल दुबे उच्च माध्यमिक अकादमी, केकड़ी के संयोजन में आयोजित 68वीं जिला स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता (17 और 19 वर्षीय छात्र-छात्राओं के लिए) का उद्घाटन समारोह 23 सितंबर 2024 को संपन्न हुआ। यह प्रतियोगिता 23 से 27 सितंबर 2024 तक चलेगी।

कार्यक्रम का आयोजन अकादमी परिसर में किया गया, जिसमें केकड़ी जिले के विभिन्न विद्यालयों से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। उद्घाटन समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित थे प्रधानाचार्य कालूराम सामरिया, जबकि अध्यक्षता रामधन प्रजापत ने की। अन्य अतिथियों में राजस्थान ब्राह्मण महासभा जिला केकड़ी के अध्यक्ष नाथूलाल शर्मा, एम.एल.डी. के निदेशक अनिरुद्ध दुबे, और संयोजक एवं प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार पारीक सहित कई गणमान्य लोग शामिल थे।अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि कालूराम सामरिया ने कहा कि उन्होंने अपने 55 वर्षों के जीवन में इस प्रकार का आयोजन पहली बार देखा है, जिसमें 14, 17 और 19 वर्ष की आयु वर्ग की तीरंदाजी प्रतियोगिताएं साथ में आयोजित की गई हैं। उन्होंने जोर दिया कि खेल को हमेशा खेल भावना से खेला जाना चाहिए, क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है।

संस्थान के निदेशक अनिरुद्ध दुबे ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रतियोगिता के संचालन में पूरी पारदर्शिता बरती जा रही है। उन्होंने प्रतियोगिता में शामिल सभी कर्मचारियों की निष्ठा और ईमानदारी की सराहना की। ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष नाथूलाल शर्मा ने अपने वक्तव्य में तीरंदाजी के महत्व पर चर्चा करते हुए कहा कि जिस प्रकार एक तीरंदाज अपने लक्ष्य को साधता है, उसी प्रकार व्यक्ति को जीवन में भी अपने लक्ष्यों पर केंद्रित रहकर आगे बढ़ना चाहिए।समारोह में प्रतियोगिता के संयोजक नरेंद्र कुमार पारीक ने तकनीकी सलाहकार, सचिव, निर्णायक, सदस्य, प्रतिभागी और टीम प्रभारियों का आभार व्यक्त किया।

इस प्रतियोगिता में तकनीकी सलाहकार एवं सचिव वीरेंद्र सिंह राठौड़, सदस्य सद्दाम हुसैन, शकुंतला सागर, कृष्णा जांगिड़, छोटू लाल गुर्जर, निर्णायक अयूब खान, आसाराम गुर्जर, और भगवान सिंह समेत कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य कालूराम सामरिया द्वारा 17 और 19 वर्षीय प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को शपथ दिलाई गई और जिले का ध्वजारोहण किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में मनोज कुमार वर्मा, राजेंद्र कुमार जांगिड़, अभिषेक शर्मा, नाथूलाल कुम्हार समेत एम.एल.डी. संस्थान के सभी कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page