ब्रह्माणी माता मंदिर बघेरा में कन्या पूजन का हुआ आयोजन,भक्तो में पैर छूने की लगी होड़
बघेरा 22 सितंबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज) कस्बे में ब्रह्माणी माता मंदिर हाल ही चर्चा में आया था ज्ञात हो कि केकड़ी जिले के ग्राम बघेरा में पुजारियों और ग्रामावासियो के अनुसार माता रानी का करीब 100 वर्ष पुराना चोला हट जाने के बाद ब्रह्माणी माता की प्रतिमा का प्राचीन स्वरूप ,मूलस्वरूप और अलौकिक स्वरूप सामने आया था। उसी दिन से माता के दर्शन करने के लिए भक्तो का तांता लगा हुआ है।ब्रह्माणी माता की मूल प्रतिमा के दर्शन होने के अवसर पर भजन कीर्तन हो रहा है दर्शनार्थीयों की भीड़ उमड़ रही है ।
इसी क्रम में रविवार 22 सितंबर को ब्रह्माणी माता विकास समिति द्वारा 21 कन्याओं का पूजन कर उन्हें माता की चुनरी ओढ़ा कर रहे कन्याओं के पैर धोकर प्रणाम किया और उन्हें सम्मान पूरक भोजन करवाया साथ ही माता की तस्वीर भेंट की गई। इस अवसर पर ब्राह्मणी माता विकास समिति के कार्यकारिणी सदस्यों सहित सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।
श्री ब्रह्माणी माता विकास समिति के अध्यक्ष गोविन्द सिंह जोधा ने बताया कि श्री ब्रह्माणी माताजी के दशकों के उपरांत माता के मूल स्वरूप के दर्शन होने पर आसपास के सभी भक्तजनों में अपार हर्ष व आनंद हुआ है । कन्याओं को माता का रूप माना जाता है इसीलिए रविवार 22 सितंबर को माता जी के मंदिर परिसर में कन्या कन्या पूजन का आयोजन किया । जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर कन्याओं के पैर छूने के लिए भक्तो की भीड़ लगी हुई थी।