कुशायता अपके खारोल मोहल्ला मे स्क्रब टाइफस के दो मरीज मिलने से मचा हडकंप पशु पालन विभाग हुआ अलर्ट
कुशायता 22 सितंबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज/हंसराज खारोल) ग्राम पंचायत कुशायता के खारोल मोहल्ला मे दो मरीज के स्क्रब टाइफस होने पर कुशायता मे हडकंप मच गया है|इसके बाद जिला प्रशासन ने पशु पालन विभाग को अलर्ट कर दिया गया है|
विभाग के आदेश पशु पालन विभाग की टीम ने कुशायता पहुंचकर संक्रमित एरिया ने दवा का छिडकाव किया गया है| वही पशुपालको को इससे बचने के लिए सावधान रहने की हिदायत दी गई है| कुशायता के दोनों मरीज अजमेर के जवाहर लाल नेहरू मेअस्पताल में भर्ती कराया गया|
राजकीय पशु चिकित्सालय सावर के नोडल अधिकारी डॉक्टर अनिल कुमार जांगिड़ के अनुसार ग्राम पंचायत कुशायता के खारोल मोहल्ला निवासी संतरा देवी खारोल एवं मनभर देवी खारोल इसी बीमारी से संक्रमित मिली है|उन्हें इलाज के लिए अजमेर जवाहरलाल नेहरु अस्पताल में भर्ती कराया गया है|जहां जांच में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है|इसके बाद डॉक्टर ने उनका इलाज शुरू किया गया|
यह बीमारी पशुओ के कारण फेलती है|इसलिए एहतिपात के तोर पर पशु पालन विभाग को रोकथाम के लिए अलर्ट जारी किया गया है| डॉक्टर अनिल कुमार जागीड ने बताया कि पशु पालन विभाग अजमेर के संयुक्त निदेशक कार्यालय से उन्हें रिपोर्ट मिली है|इसके बाद ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय के खारोल मोहल्ला मे राजकीय पशु चिकित्सा लय केन्द्र के बिसुदनी की प्रभारी डॉक्टर रूही मीणा के नेतृत्व में पशु सहायक योगेश कुमार योगी गोरधन पंवार की टीम ने कुशायता में पहुंचकर जहाँ पर पशुओं को बांधा जाता है वहा पर साइपरसाइपरमेथिन की दवाई का छिडकाव कराया गया है|
इसके साथ ही पशुपालको इससे बचाव के लिए पशु के शरीर पर या उसकी चमड़ी पर किसी भी प्रकार का इंफेक्शन या बाडा परजीवी दिखे तो तुरंत नजदीक पशुचिकित्सा लय मे सम्पूर्क करने की हिदायत दी गई है| वह नियमित अंतराल पर पशुओ पर व उनके बाध पर ने की जगह पर साइपरमेथिन दवा का पानी में डाल कर स्प्रे करने कहां सुझाव दिया गया| डॉक्टर अमित जांगिड़ ने बताया कि इसके बचाव के लिए सावर नोडल स्तर पर भी विभिन्न गांवो इसकी रोगदाम के लिए टीमें गठित कर स्प्रे करवाया जाएगा|
डॉक्टर अनिल कुमार जांगिड़ ने बताया कि स्क्रब टाइफस एक गंभीर संक्रामक रोग है|यह ओरि एरिया सुत्सुतगामुशीन नामक बैक्टीरिया के कारण होता है |यह संक्रमित चिगर्स(सूक्ष्मपरजीवी विशेष कर माइटस के लावा) के काटने से फैलता है| इससे संक्रमित होने पर मरीज को बुखार सिरदर्द ओर शरीर में दर्द चकते शरीर के मध्य से शुरू होकर अंगो तक फेलते है|इससे उसे गले में सूजन थकान गंभीर मामलो में खासी या शास लेने में समस्या होती है|वही मरीज को लगातार बुखार रहता है|