एमएलडी के चार खिलाड़ियों का राज्य स्तर पर चयन
केकड़ी 20सितंबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज) श्री मिश्रीलाल दुबे उच्च माध्यमिक अकादमी, केकड़ी के खिलाड़ियों ने 68वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 2024-25 में बेहतरीन प्रदर्शन कर 14 वर्षीय कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया। यह प्रतियोगिता राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, सरगांव (भिनाय) के संयोजन में आयोजित की गई थी।
टीम प्रभारी बलवंत कुमार जांगिड़ के नेतृत्व में लखन धाभाई, शिवम चौधरी, अभय चौधरी, धनराज माली, फरहान, लककी गोस्वामी, निखिल प्रजापत, नमन राजपुरोहित, और पीयूष ने शानदार प्रदर्शन किया। सेमीफाइनल में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, मेवदा खुर्द को हराकर एमएलडी की टीम ने फाइनल में जगह बनाई। फाइनल मुकाबले में, एमएलडी की टीम ने अमृतवाणी फतेहगढ़ की टीम को 30 पॉइंट्स से हराकर विजेता का खिताब अपने नाम किया। इस प्रतियोगिता में लखन धाभाई, अभय चौधरी, शिवम चौधरी और धनराज माली का राज्य स्तर पर चयन हुआ।
इस अवसर पर संस्थान के सचिव चंद्र प्रकाश दुबे, डॉ. अविनाश दुबे, अनिरुद्ध, और प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार पारीक ने टीम प्रभारी बलवंत जांगिड़ और खिलाड़ियों को माला पहनाकर सम्मानित किया और उनकी उपलब्धियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि कबड्डी भारतीय खेल संस्कृति का महत्वपूर्ण हिस्सा है और इसे ग्रामीण परंपराओं के साथ जोड़ा जाता है। केकड़ी में कबड्डी का भविष्य उज्ज्वल और आशाजनक दिखता है, और यह खेल टीम भावना, शारीरिक फिटनेस और खेल भावना को बढ़ावा देता है।