राजकीय महाविद्यालय केकड़ी में स्वच्छता शपथ एवं व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन
केकड़ी: 19 सितंबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज ) राजकीय महाविद्यालय केकड़ी में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के तत्वावधान में स्वच्छता पखवाड़े के तहत शपथ एवं व्याख्यान कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रो. अनिल कुमार गुप्ता ने स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारी धरती को सुंदर, हरा-भरा और स्वच्छ रखना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। उन्होंने सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को हानिकारक बताते हुए इससे बचने की सलाह दी और गांधीजी के स्वच्छता के आदर्शों का अनुसरण करने के लिए प्रेरित किया।
महाविद्यालय के प्राचार्य चेतन लाल रैगर ने सभी स्टाफ और विद्यार्थियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम का संचालन ज्योति मीना ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ. नीता चौहान ने दिया। इस अवसर पर डॉ. कोमल सोनी, विकास कुमार, डॉ. शिखा माथुर, लाला राम लोधा, नमिता, शुभ्रा अग्रवाल, और खेमराज सोलंकी सहित महाविद्यालय के कई सदस्य उपस्थित रहे।