महोत्सव समिति द्वारा,प्रतिभावान बच्चों को किया पुरस्कृत,डॉ लाल थदानी कोंकिया सम्मानित
कुशायता,19 सितंबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज/हंसराज खारोल) सुंदर नगर विकास समिति कोटडा के तत्वाधान में श्री गणेश महोत्सव आयोजन समिति और सखी मंडल के पदाधिकारीयों द्वारा वरिष्ठ जन स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ लाल थदानी को सम्मानित किया है।
उनको सामाजिक और चिकित्सा क्षेत्र विशेष कर कोरोना में उल्लेखनीय सेवाओं के लिए उन्हें मोतियों की दुपट्टा और माला पहनाकर,मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर डॉ लाल थदानी ने अभीभूत होकर कहा कि असाध्य रोगों के इलाज में संगीत का मनोवैज्ञानिक प्रभाव है । उन्होंने उपस्थित लोगो के आग्रह पर “ए मालिक तेरे बंदे हम” गीत गाकर सबको प्रभावित किया ।
आयोजकों द्वारा सप्ताह पर चली प्रतियोगिताओं में चित्रकला नृत्य और भजनों में विजयी और प्रतिभावान बालक बालिकाओं में धरती, हिमांक,रुद्राक्ष, नेहा, गौरांग, कृष्णा, नाव्या, नेहल, सारांश, तमन्ना को भी पुरस्कृत किया गया ।इस अवसर पर विकास समिति के अध्यक्ष प्रदीप रेनिवाल, सचिव रघुनाथ गुर्जर, कार्यक्रम संचालक प्रीतम भटनागर, ब्रजेश शर्मा, विष्णु अग्रवाल, धर्मराज, अशोक त्रिवेदी , सखी मंडल से श्रीमती ललिता, संतोष , अनुरित्ता सिंह , रजनी, उर्मिला गुप्ता, प्रीति आदि मौजूद थें|