दिव्यांग जनों के राहत शिविर आयोजित यूडीआईडी कार्ड बनाने के लिए किया रजिस्ट्रेशन
सरवाड़ 19 सितंबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज/हंसराज खारोल की रिपोर्ट) राज्य सरकार के निर्देशानुसार दिव्यांगजनों को शारीरिक अक्षमता प्रमाण पत्र यूडीआईडी कार्ड उपलब्ध कराने को लेकर जिला सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से गुरुवार को सरवाड़ कस्बे के पंचायत समिति सभा भवन में दिव्यांगजनों के यूडीआईडी कार्ड बनाऐ जाने को लेकर शिविर का आयोजिन किया गया।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अनुज कुमार ने बताया कि शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टर्स की टीम की उपस्थिति में शिविर सुबह 10 बजे प्रारंभ हुआ। शिविर के प्रारंभ में दिव्यांगजनों का रजिस्ट्रेशन किया गया।
दिव्यांगों के अक्षमता की जांच कर योग्य दिव्यांगों को यूडीआईडी कार्ड के लिए चयन किया गया।विकलांग संघ के प्रदेशाध्यक्ष महावीर कांसोटिया ने बताया कि शिविर से पूर्व ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर का प्रचार प्रसार किया गया था। जिससे विभिन्न गांवों से आए 51 दिव्यांगोंजनो का यूडीआईडी कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन किया गया। इन्होंने बताया कि सरकार ने विकलांग सर्टिफिकेट के बजाय अब डिजिटल यूडीआई कार्ड को मान्य कर दिया है। जिसके परिणाम स्वरूप शिविरों के माध्यम से सभी दिव्यांग जनों के सरकार की ओर से यूडीआईडी कार्ड उपलब्ध कराए जाने की कवायद जारी है।
अब दिव्यांग जनों को किसी भी सरकारी लाभ लेने के लिए यूडीआईडी कार्ड कार्ड पेश करना होगा,तब जाकर जरूरतमंद दिव्यांग की रिक्वेस्ट मान्य होगी।शिविर में मनोरोग चिकित्सक अनिल भार्गव के अनुपस्थिति के चलते मनोरोग के दिव्यांगों को खाली हाथ लौटना पड़ा। वही शिविर मे अस्ति रोग के डाॅ संजय,ईएनटी के भूपेंद्र सैनी,नेत्र विशेषज्ञ डॉ बृजेश सावलिया,डॉ सुवेशा शर्मा,डॉ शुभि मौर्य, छात्रावास अधीक्षक घनश्याम मंडरावलिया, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी अल्ताफ हुसैन,मंजू बैरवा, विकलांग समिति अध्यक्ष उगमलाल,रेगर फूलचंद बड़ोलिया व एवं ई-मित्र कर्मचारी एवं कई विकलांग जन मौजूद थे।