जिला स्तरीय फुटबाल और साइक्लिंग प्रतियोगिता का समापन,छात्र वर्ग में बी एल इंटरनेशनल टोडारायसिंह और छात्रा वर्ग में संस्कार मां भारती शिक्षण संस्थान रहे विजेता
केकड़ी 19 सितंबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज) जिले में15 से 19 सितंबर 2024 तक राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय केकड़ी ग्रामीण में आयोजित 68वीं जिला स्तरीय 14 वर्ष छात्र-छात्रा फुटबॉल और साइक्लिंग प्रतियोगिता का समापन समारोह आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि श्री होनहार सिंह राठौड़, कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री अतुल सैनी ने की।
प्रधानाध्यापक एव संयोजक भागीरथ बगालिया ने बताया कि प्रतियोगिता में छात्र वर्ग में विजेता बी एल इंटरनेशनल स्मार्ट स्कूल टोडारायसिंह और उपविजेता केकड़ी ग्रामीण रहा। छात्रा वर्ग में संस्कार मां भारती शिक्षण संस्थान और उपविजेता बीरवाड़ा रहा। साइक्लिंग प्रतियोगिता में चैंपियन ट्रॉफी केकड़ी ग्रामीण को मिली।
मुख्य अतिथि ने ध्वज अवरोहण कर समापन की घोषणा की। विजेताओं को इनाम स्वर्गीय श्री मिश्रीलाल जी डसानिया की स्मृति में प्रदान किए गए। कार्यक्रम में विद्यालय स्टाफ, निर्णायक मंडल और कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। (केकड़ी से अम्बा लाल गुर्जर की रिपोर्ट)