अवैध गैस रिफिलिंग के विरुद्ध अभियान 27 सितंबर तकग्राम भराई के एक प्रतिष्ठान पर अवैध भंडारण पर की गई कार्रवाई
केकड़ी, 19 सितंबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज ) घरेलु गैस सिलेण्डर के दुरूपयोग एंव अवैध रिफिलिंग के विरूद्ध सघन अभियान के अंतर्गत गुरुवार 19 सितंबर को केकडी तहसील के ग्राम भराई के देव किराणा स्टोर प्रोपराईटर सांवरलाल गुर्जर के यहा प्रवर्तन स्टॉफ के गठित जांच दल द्वारा जिला रसद अधिकारी केकडी के निर्देशन में जांच कार्रवाई की गई । जांच के दौरान किराना स्टोर पर 8 गैस सिलेण्डर 14.2 किलो बीपीसीएल के जिनमे 2 खाली तथा 6 भरे मिले तथा अन्दर एक कमरे में 23 गैस सिलेण्डर 14.2 KG बीपीसीएल के भरे रखे पाये गये। कुल 31 गैस सिलेण्डर बीपीसीएल के जिनमे 29 घरेलु गैस सिलेण्डर भरे तथा 2 खाली मिले ।
जिला रसद अधिकारी श्री मोहनलाल देव ने बताया कि मौके पर देव किराना स्टोर के मालिक द्वारा अधिक मात्रा में अवैध रूप से भण्डारण किये जाने बाबत, गैस सिलेण्डरों के भण्डारण के बारे में पूछताछ की गई। पूछताछ पर फर्म मालिक द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नही दिया गया । साथ ही घरेलु गैस सिलेण्डरों के क्रय भण्डारण एंव विक्रय करने बाबत्त कोई अनुज्ञापत्र, गैस डायरी एंव दस्तावेज प्रस्तुत नही किये गए।
एलपीजी आदेश 2000 के प्रावधानों का उल्लघन करने पर प्रवर्तन स्टाफ जांच दल द्वारा 31 गैस सिलेण्डर मय गैस जब्त किये गये हैं। जब्त सामग्री को शिव भारत गैस के प्रोपराईटर श्री सुरेश कुमार शर्मा को अग्रिम आदेशों तक सुरक्षित रखने हेतु सुपुर्दगी मे दिये गये है । उन्होंने बताया कि अवैध गैस रिफिलिंग एवं अवैध भंडारण के विरुद्ध यह कार्यवाही नियमित जारी रहेगी।