दिव्यांगजन के यूडीआईडी शिविर को लेकर विकलांग संघ के प्रदेशाध्यक्ष कांसोटिया ने किया गांवों का दौरा
सरवाड़, 18 सितंबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) दिव्यांगजनों के शारीरिक अक्षमता प्रमाण पत्र डिजिटल (यूडीआई) कार्ड बुधवार 19 सितंबर को सरवाड़ में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से पंचायत समिति परिसर में सुबह 10 बजे से 4 बजे तक सरवाड़ क्षेत्र के दिव्यांग जनों के लिए शिविर का आयोजन किया जाएगा।
इसका लाभ वंचित दिव्यांगजनों को अधिक से अधिक दिलाने को लेकर मंगलवार को राजस्थान प्रदेश विकलांग संघ के प्रदेशाध्यक्ष महावीर प्रसाद कांसोटिया ने सांपला सहित सरसड़ी,रामपाली,बिलिया,सूपां आदि सहित सरवाड़ पंचायत समिति क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा कर ग्रामीण क्षेत्र के दिव्यांगजनों को यूडीआईडी कार्ड की उपयोगिता के बारे में समझाया। संघ के प्रदेशाध्यक्ष महावीर कांसोटिया कहना है कि अब किसी भी दिव्यांगजन को केन्द्र या राज्य सरकार की किसी भी योजना का लाभ लेने के लिए यूडीआईडी कार्ड की आवश्यकता होगी,क्योंकि सरकार ने दिव्यांगो को सरकारी लाभ लेने के लिए यूडीआईडी कार्ड को अधिकृत(मान्य) कर दिया है। अतः प्रत्येक दिव्यांगजन को राज्य या केन्द्र सरकार की चल रही विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए उनके पास यूडीआईडी कार्ड का होना अति आवश्यक है।
यूडीआईडी कार्ड से दिव्यांगों को कैसे मिलेगा लाभ
विकलांग संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष महावीर साहू ने बताया कि पहले विकलांगों के लिए विकलांग सर्टिफिकेट ही सरकार की किसी भी योजनाओं का लाभ लेने के लिए पर्याप्त होता था मगर विकलांग सर्टिफिकेट से सरकार की ओर से लाभान्वित किए गए विकलांगों के आंकड़े जुटाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।अतः सरकार ने दिव्यांगों के लिए आधार कार्ड से अटैच यूडी आईडी कार्ड प्रारंभ किया है।जिससे अब दिव्यांग के यूडीआईडी कार्ड बन जाने के बाद दिव्यांगजन इस यूडीआईडी कार्ड के माध्यम से देशभर में कहीं भी दिव्यांगों के लिए संचालित हो रही योजनाओं का लाभ ले सकेगें।
यूडीआईडी शिविर में इन गांवों के दिव्यांगजन ले सकेंगे लाभ
विकलांग संघ के प्रदेशाध्यक्ष महावीर प्रसाद कांसोटिया बताया कि सरवाड़ में आयोजित शिविर में सरवाड़ पंचायत समिति क्षेत्र के सांपला,सूपां,जालिया,भगवानरा, अजगरा,अजगरी,सूरजपुरा,ताजपुरा,गोवर्धनपुरा, हिंगोनिया,ललाई,खिरीयां, गोयला,जोताया,बोराड़ा, फतेहगढ़ आदि सहित दर्जनों गांवों के दिव्यांगजन शिविर का लाभ ले सकेंगे।
शिविर के दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के जिला अधिकारी इंद्रजीत सिंह व अधिकारी एवं कर्मचारी एवं जिला चिकित्सालय केकड़ी के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम एवं सरवाड़ दिव्यांग समिति के सामाजिक कार्यकर्ता एवं राजस्थान प्रदेश विकलांग संघ के सामाजिक कार्यकर्ता शिविर में दिव्यांग जनों के सहायतार्थ मौजूद रहेंगे।
हंसराज खारोल की रिपोर्ट की विशेष रिपोर्ट