जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक आयोजित,अतिवृष्टि से हुए नुकसान के आकलन के लिए जिला कलक्टर ने दिए निर्देश

0

केकड़ी, 18 सितंबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) जिला कलक्टर श्रीमती श्वेता चौहान की अध्यक्षता में बुधवार को जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक आयोजित हुई। जिले भर में हुई अतिवृष्टि से विभिन्न सार्वजनिक बुनियादी ढांचे को हुए नुकसान के संबंध में जिला कलक्टर ने सभी जिला अधिकारियों को नुकसान का आकलन करने और विस्तृत प्रस्ताव प्रस्तुत करने के लिए निर्देश दिए।

बैठक में जिला कलक्टर श्रीमती श्वेता चौहान ने सरकारी कार्यालयों, सड़कों, अस्पतालों, जल निकायों, बांधों, पाइपलाइनों और अन्य महत्वपूर्ण सार्वजनिक संपत्तियों को हुए नुकसान का त्वरित मूल्यांकन करने के महत्व पर जोर दिया। अधिकारियों को व्यापक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। जिला कलक्टर श्रीमती श्वेता चौहान ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सड़कों, पुलों और पुलियों को हुए नुकसान का आकलन करने एवं आवश्यक मरम्मत और उनकी अनुमानित लागत के प्रस्ताव तैयार करने को निर्देशित किया ।

स्वास्थ्य अधिकारियों को अस्पतालों और स्वास्थ्य सेवा केंद्रों की स्थिति का मूल्यांकन करने के निर्देश दिए गए ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वे चालू और सुलभ रहें। बिजली, पानी और चिकित्सा आपूर्ति जैसी आवश्यक सेवाओं में किसी भी संरचनात्मक क्षति या व्यवधान पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। सिंचाई और जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बांधों, जलाशयों और जल निकायों की स्थिति का आकलन करने की आवश्यकता बताते हुए वर्षा से जलाशयों को हुए नुकसान की मरम्मत करने के लिए प्रस्ताव तैयार करने को निर्देश दिए ।

जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को पाइपलाइनों और जल आपूर्ति प्रणालियों का निरीक्षण कर क्षति का आंकलन करने और जल सेवाओं में किसी भी व्यवधान को प्राथमिकता पर निस्तारित करने को निर्देश दिए ।

उन्होंने समस्त विभागो को आपसी समन्वय से अतिवृष्टि से हुए नुकसान का आकलन समय पर पूर्ण कर अतिशीघ्र प्रस्ताव भिजवाने को निर्देशित किया। जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि मरममत एवं पुनर्वास कार्य तेजी से निष्पादित किया जा सके। सभी अधिकारियों को निर्धारित समय सीमा के भीतर अपने आकलन प्रस्तुत करने के लिए सख्त समय सीमा दी गई। जिसके बाद बजट और संसाधनों के आवंटन के लिए एक समेकित रिपोर्ट राज्य सरकार को भेजी जाएगी।

बैठक में अतिरिक्त ज़िला कलक्टर चंद्रशेखर भंडारी , अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी त्रिलोक राम दहिया , सहायक अभियंता भीम सिंह मीणा , अधिशासी अभियंता विक्रम सिंह गुर्जर , उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सीमा नर्वानिया , जिला शिक्षा अधिकारी गोविंद नारायण शर्मा , सहित अन्य ज़िला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page