द्वितीय मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव आयोजित,मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने राज्यभर में नवनियुक्त कार्मिको से किया वर्चुअल संवाद
नवनियुक्त कार्मिकों को मिले नियुक्ति पत्र, विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास किया
अतिथियों ने पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को सौंपे प्रमाण पत्र
केकड़ी , 17 सितंबर(केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य मेें मंगलवार को जयपुर में द्वितीय मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव का राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम के दौरान माननीय मुख्यमंत्री द्वारा स्वच्छता ही सेवा पखवाडे की शुरूआत, मॉं वाउचर और नमस्ते योजना का शुभारम्भ, नवनियुक्त कार्मिकों को नियुक्ति पत्र सौंपने और विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास करने के साथ-साथ पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को आवास पूर्णता प्रमाण पत्र और आवास स्वीकृति पत्र सौंपे गए। इसी क्रम में केकड़ी ज़िले की नगर परिषद के सभागार में जिला स्तरीय कार्यक्रम में पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को आवास पूर्णता प्रमाण पत्र और आवास स्वीकृति पत्र दिए गए।मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने राज्यभर के नवनियुक्त कार्मिको से वर्चुअल संवाद कर उन्हें बधाई दी व उत्साहवर्धन किया |
राज्य स्तरीय कार्यक्रम से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जुड़े जिला स्तरीय आयोजन में ज़िला कलेक्टर श्रीमती श्वेता चौहान, पुलिस अधीक्षक श्री विनीत कुमार बंसल ,अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री चंद्रशेखर भंडारी, प्रधान श्री होनहार सिंह राठौड़ एवं अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री त्रिलोक राम दहिया द्वारा पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को आवास पूर्णता प्रमाण पत्र और आवास स्वीकृति पत्र सौंपे गए। इसके साथ ही लाभार्थियों को आवास योजना की चाबी, श्रीफल, मिठाई और पौधे भी भेंट किए गए।
मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव के जिला स्तरीय कार्यक्रम में भाग लेने वाले नवनियुक्त कार्मिकों का कार्यक्रम स्थल पर पंजीकरण करने के साथ उपस्थिति प्रमाण पत्र जारी किया गया। साथ ही नवनियुक्त कार्मिकों को जिला कलक्टर श्रीमती श्वेता चौहान , अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री चंद्रशेखर भंडारी एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अनुज पींगोलिया द्वारा वैलकम किट प्रदान किए गए ।
कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी श्री सुभाष चंद्र हेमानी , जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री इंद्रजीत सिंह ,नगर परिषद आयुक्त बंटी चौहान सहित अन्य अधिकारी एवं लाभार्थी मौजूद रहे।