मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव और स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का मंगलवार को आयोजन, नवनियुक्त कार्मिकों से मुख्यमंत्री करेंगे संवाद
केकड़ी, 16 सितंबर(केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) राज्य सरकार के निर्देशानुसार ‘मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव’ का जिला स्तरीय कार्यक्रम मंगलवार, 17 सितंबर को नगर परिषद सभागार में आयोजित होगा। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 11 बजे से होगी, जिसमें मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा नवनियुक्त कार्मिकों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद करेंगे और उन्हें संबोधित करेंगे।
जिला कलक्टर श्रीमती श्वेता चौहान ने बताया कि इस दौरान स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत जिला, ब्लॉक, और ग्राम पंचायत स्तर पर श्रमदान किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत चयनित 20 लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चाबियां और आवास पूर्णता प्रमाण पत्र सौंपे जाएंगे। उन्हें श्रीफल, माला, गुलदस्ता और शॉल उपहार स्वरूप दिए जाएंगे। वर्ष 2024-25 में स्वीकृत आवासों के 20 लाभार्थियों को आवास स्वीकृति पत्र भी प्रदान किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव के जिला स्तरीय कार्यक्रम में 44 नवनियुक्त कार्मिक हिस्सा लेंगे, जिनमें 20 चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, 15 शिक्षा विभाग, 8 पशुपालन विभाग और 1 वन विभाग से होंगे। यह कार्यक्रम राज्य स्तरीय कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़ा होगा।
स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम:
अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री चंद्रशेखर भंडारी ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम और रोजगार उत्सव के सफल आयोजन के लिए सोमवार को एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें संबंधित विभागीय अधिकारियों को कार्य आवंटित कर समुचित तैयारियों के निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया कि इस वर्ष गांधी जयंती (2 अक्टूबर) को स्वच्छ भारत मिशन के 10 साल पूरे होने के उपलक्ष में ‘स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता’ थीम पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित होंगी।
इस अवसर पर जिला स्तर, ब्लॉक स्तर, और ग्राम पंचायत स्तर पर श्रमदान होगा। सार्वजनिक स्थलों जैसे पर्यटन स्थल, बस स्टैंड, और रेलवे स्टेशन पर विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। इसके साथ ही स्वास्थ्य जांच कैंप, रंगोली कार्यक्रम, स्वच्छता शपथ ग्रहण, स्वच्छता मैराथन, और स्वच्छता रैली जैसे आयोजन होंगे।
बैठक में उपखंड अधिकारी श्री सुभाष चंद्र हेमानी, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री त्रिलोक राम दहिया, लेखाधिकारी श्री अतुल सैनी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री गोविंद नारायण शर्मा, और आरसीएचओ डॉ. अनुज पिंगोलिया समेत कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे।