कुशायता मे लोक देवता वीर तेजा जी के मेले में को उमडी महिला एवं पुरूषों की भीड
कुशायता 16 सितंबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल/हंसराज खारोल) ग्राम पंचायत कुशायता के राजोला तालाब की पाल पर स्थित लोक देवता वीर तेजा जी सोमवार 16 सितंबर को मेला का आयोजन हुआ। ग्रामीणों ने मेले का विधि विधान के साथ शुभारंभ किया। मेले में बुजुर्गों एवं युवा ओ और महिलाओ ने झूले चकरी का आनंद लिया गया है|
वही बच्चों ने चाट पकौड़ी के चटकारे लगाए| किसानों के विकास एवं देश मे सुख समृद्धि के लिए विशेष रूप से पूजा अर्चना कर खुशहाली की कामना की गई है| श्री वीर तेजा नवयुवक मण्डल समस्त ग्रामवासियों सहित ग्राम वासियों ने बताया कि ग्राम कुशायता के राजोला तालाब की पाल पर स्थित लोक देवता वीर तेजा जी महाराज स्थान पर हर वर्ष की भाति भी विशाल मेले का किया गया|
मेले के अवसर 100 मीटर दौड़ 200 मीटर दौड़ जलेबी रस कुर्सी रेस आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया। कुशायता,बिसुदनी, गोरधा,पिपलाज, सदारा, कीडवा का झोपडा, सोकिया का खेडा, चिकलिया, मेहरूकला, सदारा,आमली, कादेडा, चितिवास, देवमण्ड, गोठडा, आमली खेडा,गुलगांव, बिसुदनी सहित आसपास के गांवो के अलगोजा पार्टीयों ने भाग लिया।अंत में प्रसादी का वितरण किया गया|इस मौके पर श्री वीर तेजा नवयुवक मण्डल के सदस्य समस्त एवं समस्त ग्रामवासियों आदि मोजूद थे|