काछोला में विराट त्रिशूल दीक्षा एवं शौर्य सभा का हुआ आयोजन
बजरंगबली के जयकारों के साथ 211 बजरंगियों ने त्रिशूल दीक्षा ली
कछोला 16 सितंबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) ग्राम काछोला में विश्व हिंदू परिषद प्रखंड काछोला के तत्वाधान में विराट त्रिशूल दीक्षा एवं शौर्य सभा का आयोजन काछोला बस स्टैंड पर विशाल धर्म सभा के साथ किया गया l
कार्यक्रम का शुभारंभ विजय महामंत्र श्री राम जय राम जय जय राम के साथ भगवान श्री राम और भारत मां की तस्वीर के समक्ष अतिथियों द्वारा दीप करके किया गया l कार्यक्रम के मुख्यवक्ता विहिप प्रांत सहमंत्री युधिष्ठिर हाडा ने कहा कि विधर्मियों से राम जानकी रथ यात्रा की सुरक्षा के लिए 1984 में संत महात्माओं के द्वारा बजरंग दल की स्थापना की गई ।
देश में बजरंग दल के अखाड़े व्यायाम शालाओं के माध्यम से युवाओं को धर्म, संस्कृति, भारत माता और गौ माता की सेवा रक्षा का प्रशिक्षण प्रेरणा एवं जानकारी दी जा रही है,एवं लव जिहादियों से बहन बेटियों की रक्षा का प्रशिक्षण दे रही है l प्रांत मंत्री कौशल किशोर जी ने युवाओं से अधिक से अधिक संख्या में बजरंग दल के साथ जुड़ने का आह्वान किया l
मंच पर विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष जयेंद्र सिंह , विभाग मंत्री विजय ओझा, काछोला प्रखंड अध्यक्ष उमराव सिंह सोलंकी सहित काछोला प्रखंड के विभिन्न गांव से आए सैकड़ो युवाओं ने भाग लिया l कार्यक्रम में काव्य गीत एवं विजय महामंत्र का वlचन सोहनलाल वैष्णव ने किया l कार्यक्रम में धनराज वैष्णव शाहपुरा शुभम मंत्री शुभम बसेर वासुदेव पालीवाल ,नारायण सिंह सहित विश्व हिंदू परिषद के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थेl
@अमित बसेर की रिपोर्ट