कुशायता के राजोला की तालाब कि पाल पर वीर तेजा जी महाराज का विशाल मेला का आयोजन कल
कुशायता, 15 सितंबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल/हंसराज खारोल) ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय के राजोला तालाब की पाल पर स्थित 16 सितम्बर सोमवार को लोग देवता वीर तेजा जी महाराज के स्थान पर विशाल मेला का आयोजन 16 सितम्बर सोमवार को किया जाएगा/ ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय के सरपंच रसाल देवी खारोल शिवराज खारोल, कालू राम खारोल, सोजी नाथ योगी, दशरथ खारोल भागचन्द्र मीणा, सुरजकरण बैरवा, जगदीश खारोल, भैरू बैरवा, लाला राम बेरवा, राजू खारोल, सम्पत खारोल, छीतर नाथ योगी, राधेश्याम खाती, प्रेमराज गुजर, पुर्व सरपंच किशन लाल बलाई, लखमा राम मीणा, सुखलाल मीणा, वार्ड पंच दिल खुश खाती, रोडु बैरवा, रंगलाल खारोल, गोडला नाथू खारोल पुजारी भंवर लाल वैष्णव, कालू राम मीणा, सत्यनारायण खारोल, सुरजकरण खारोल, श्री वीर तेजा नवयुवक मण्डल समस्त ग्राम वासियों ने बताया की ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय के 16सितम्बर सोमवार को लोग देवता वीर तेजा जी महाराज के स्थान पर हर वर्ष की भाति भी ग्राम पंचायत कुशायता में लोग देवता वीर तेजा जी महाराज के विशाल का आयोजन 16 सितम्बर सोमवार को आयोजन किया जाएगा/
मेले के अवसर 100 मीटर दौड़ 200 मीटर दौड़ जलेबी रस कुर्सी रेस आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जाएगा/ मेले में करीब कुशायता बिसुदनी गोरधा पिपलाज सदारा कीडवा का झोपडा सोकिया का खेडा चिकलिया मेहरूकला, सदारा आमली कादेडा चितिवास देवमण्ड गोठडा आमली खेडा गुलगांव बिसुदनी सहित आसपास के सभी गांवो के एंगलोचा पार्टी विशाल मेले में भाग लेगी/ ओर विशाल मेला की तैयारी जोर शोर के साथ चल रही है/15 सितम्बर को रविवार को बिदोरी निकाली जाएगी|